Bokaro News : समय पर प्रतिमाएं विसर्जित करने का निर्देश

Bokaro News : सरस्वती पूजा को लेकर रविवार को बेरमो और आइइएल थाना में शांति समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 12:04 AM

फुसरो/गोमिया. सरस्वती पूजा को लेकर रविवार को बेरमो और आइइएल थाना में शांति समिति की बैठक हुई. बेरमो थाना में हुई बैठक में अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि पूजा को लेकर पुलिस विशेष नजर रखेगी और गश्ती की जायेगी. मनचलों व हुड़दंगियों पर विशेष नजर रहेगी.

कहा कि समितियां समय पर प्रतिमाओं का विसर्जन करें और तय रूट में ही जुलूस निकालना है. डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. किसी की भावना को आहत करने वाले गाने नहीं बजाना है. मौके पर मो कलाम खान, परवेज अख्तर, भरत वर्मा, जितेंद्र सिंह, सुशांत राइका, सूरज मित्तल, कैलाश ठाकुर, रमेश स्वर्णकार, निरंजन नोनिया, विवेश सिंह, इशु सिन्हा, आयुष अग्रवाल, आदित्य कुमार सिंह, परवेज रहमान, आरती दास, विकास कुमार, गोलू कुमार, अनिल कुमार, थाना के मो जोसफ तिर्की, डीके मोदी, मनोहर मंडल, सनातन जमुदा, रॉकी बाबा, शमीम अहमद, अरुण कुमार दुबे सहित एसआइ व एएसआइ मौजूद थे.

आइइएल थाना में बैठक थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई. कहा कि पूजा के दौरान डीजे साउंड सिस्टम नहीं बजाना है. विधि-व्यवस्था भंग करने वाले और आदेश तोड़ने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पंचायत व जन प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में सजग रहें.

बैठक में मुखिया बंटी उरांव, शांति देवी व अंशु कुमारी, पंसस हरेंद्र सिंह व प्रवीण यादव, अवर निरीक्षक प्रदीप टोप्पो, अभिषेक किशोर, गंदौरी राम, सोनाराम बेसरा, एकरामुल हक, राजकुमारी देवी, जुल्फिकार, शंभू यादव, राजन यादव, चंदन पासवान, दीपक ठाकुर, पिंटू कुमार, रामनाथ यादव, सोमनाथ पांडे, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version