पंचायत सचिवालय प्रत्येक दिन खोलने का निर्देश
पंचायत सचिवालय प्रत्येक दिन खोलने का निर्देश
गोमिया. गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन हुआ. इसमें प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि और पंचायत सचिवों ने हिस्सा लिया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफीक आलम ने कहा कि राज्य सरकार के गाइड लाइन के तहत पंचायत सचिवालय प्रत्येक दिन खोलना है. पंचायत के लोगों के सभी सरकारी कार्य पंचायत सचिवालयों में ही होगा. पंचायत सचिवालय में रोजाना पंचायत सचिव, मुखिया, वीएलइ आदि को बैठना है और रोजाना दिन 10 बजे से पांच बजे तक रहना है. पंचायत सचिवालय में बायोमीट्रिक हाजिरी बनाना है. ऐसा नहीं करने पर इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को देते हुए कार्रवाई की जायेगी. कहा कि अगर पंचायत सचिव दो या तीन पंचायत के प्रभार में हैं तो रोस्टर के अनुसार पंचायत सचिवालय में बैठना है. संबंधित राजस्व कर्मचारी एवं रोजगार सेवकों को भी पंचायत सचिवालय में रोजाना बैठना है. पंचायत सचिवालय साफ सुथरा रखना है. वहीं शौचालय को भी दुरुस्त करना होगा. पानी, बिजली की सुविधा उपलब्ध कराना होगा. इसके लिए सरकार की ओर से प्रत्येक माह एक निर्धारित राशि पंचायत को दी जायेगी. खर्च के लिए सभी संबंधित वार्ड सदस्यों एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में प्रस्ताव लेना होगा. कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक पंचायत को सशक्त बनाना है. कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपनी भूमिका को समझे और पंचायत क्षेत्र के लोगों का कार्य करें. बैठक में अबुआ आवास, पानी, बिजली, जेएसएलपीएस के कार्यों आदि के बारे में चर्चा की गयी. बैठक में प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो, जिला परियोजना पदाधिकारी माणिकचंद प्रजापति, उप प्रमुख अनिल कुमार महतो समेत सभी मुखिया व पंचायत सचिव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है