फुसरो. बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को एसडीओ मुकेश मछुआ ने सीसीएल व बीटीपीएस अधिकारियों, ग्रामीणों और ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की. छाई व कोयला की ओवरलोड ट्रांसपोर्टिंग और प्रदूषण के समाधान को लेकर चर्चा की गयी. एसडीओ ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि छाई व कोयला ट्रांसपोर्टिंग से होने वाले प्रदूषण से लोग त्रस्त हैं. सख्त हिदायत देते हुए कहा कि ट्रांसपोर्टर ओवरलोड हाइवा न चलाएं. हाइवा में लदा छाई व कोयला को तिरपाल से पूरी तरह ढंका होना चाहिए. उठाव स्थल से लेकर जैनामोड़ फोरलेन तक मार्ग में प्रतिदिन पानी छिड़काव करें. घनी आबादी वाले स्थानों में हाइवा धीरे चलाये जाये. इसका भी ध्यान रखें कि चालक नशा में ना हो. दो सप्ताह बाद समीक्षा बैठक की जायेगी.
कार्रवाई की
चेतावनी
एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि वायु प्रदूषण ना हो, इसका सख्ती से पालन करें. ओवरलोडिंग मिलने पर कानूनी कारवाई की जायेगी. पिछरी समिति के अध्यक्ष सूरज महतो ने कहा कि तीन रूट के वाहन फुसरो-जैनामोड़ मुख्य होकर आवागमन करते हैं. दूसरे रूट से हाइवा ट्रांसपोर्टिंग होने से सड़क दुर्घटना व वायु प्रदूषण से बचाव होगा. इस मार्ग में पड़ने वाले हिंदुस्तान पुल की स्थित जर्जर है. मानगो निवासी मंतोष सोरेन ने कहा कि तुपकाडीह स्थित नहर का पुल भी काफी जर्जर है. भारी वाहनों के गुजरने से पुल टूट सकता है.
बैठक में पेटरवार सीओ अशोक राम, थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, जरीडीह थाना प्रभारी कुमार विक्रम, बीटीपीएस के सुनील कुमार, सीसीएल ढोरी के सेल अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, बीएंडके के चंद्र भूषण त्यागी, अमला अधिकारी पर्यावरण बीएंडके मोहित कुमार, ट्रांसपोर्टर जे पीडब्लू प्रकाश मिश्रा, रिफेक्स के सागर कुमार, लॉर्ड्स के श्रीराम आदि के अलावा ग्रामीण धनेश्वर महतो, जगदीश केवट, राम भजन लायक, संतोष महतो, लालमोहन महतो, दीपक मिश्रा, राकेश मिश्रा आदि जूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है