कथारा वाशरी में जल्द काम शुरू कराने का निर्देश
कथारा वाशरी में जल्द काम शुरू कराने का निर्देश
कथारा. सीसीएल वाशरी जीएम सुमन कुमार मंगलवार को कथारा वाशरी परियोजना प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे. पीओ विजय कुमार के साथ फाइन कोल सेक्शन में ब्रेकडाउन थिकनर के मरम्मत कार्यों का जायजा लिया. मरम्मत कार्य जल्द कर काम चालू करने का निर्देश दिया. पीओ द्वारा रखी गयीं कई समस्याएं को दूर कराने का आश्वासन दिया. मालूम हो कि 13 मई को डिलेवरी बल्व एवं पाइप फट जाने के कारण थिकनर ब्रेकडाउन के कारण परियोजना में काम ठप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है