जिला कल्याण विभाग के तीन कर्मियों का अगले आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश

डीसी ने की अनुसूचित जनजाति, अनुसूची जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 11:42 PM

बोकारो. उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अनुसूचित जनजाति, अनुसूची जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई. डीसी श्रीमती जाधव ने कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, छात्रवृत्ति वितरण, छात्रावासों का निर्माण व जीर्णोद्वार, आवासीय विद्यालय, साइकिल वितरण योजना, जाहेर थान, सरना, मसना, कब्रिस्तान घेराबंदी योजना, धुमकुड़िया, मांझी थान का निर्माण तथा वनाधिकार पट्टा से संबंधित मामले की समीक्षा हुई. डीसी श्रीमती जाधव ने जिला में संचालित विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना सहित अन्य की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. बैठक में कल्याण पदाधिकारी सहित संबंधित कार्य एजेंसियों को लंबित योजनाओं को समय पर पूर्ण करने का सख्त अल्टीमेटम दिया गया. डीसी ने समीक्षा के दौरान प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण योजना में कम आवेदन सृजन करने के कारण जिला कल्याण विभाग के प्रधान सहायक को अगले आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया. वहीं, साइकिल वितरण योजना में कम आवेदन सृजन करने के कारण सहायिका प्रतिमा कुमारी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना में कम आवेदन सृजन करने एवं प्राप्त आवंटन के विरुद्ध कम खर्च करने तथा राशि प्रत्यर्पण करने के कारण कल्याण विभाग के सहायक राहुल कुमार का अगले आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी नीली सरोज कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version