10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तय रूट में रामनवमी जुलूस निकालने का निर्देश

तय रूट में रामनवमी जुलूस निकालने का निर्देश

गोमिया. रामनवमी, ईद और सरहुल पर्व को लेकर शनिवार को गोमिया थाना में शांति समिति की बैठक हुई़ अध्यक्षता बीडीओ महादेव कुमार महतो ने की. कहा गया कि थाना क्षेत्र में जितने भी रामनवमी जुलूस के लाइसेंसधारी है, वे अविलंब थाना में आवेदन जमा करें. रामनवमी का जुलूस निर्धारित मार्ग व समय पर ही निकाला जाये. जुलूस में डीजे कम साउंड और सिर्फ धार्मिक गीत ही बजाना है. पूजा के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सूचना भी पुलिस व प्रशासन को दें. मौके पर थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, अवर निरीक्षक विजय कुमार, बिरसा बाड़ा, नारायण शुक्ला, एएसआइ संजय मंडल, मुखिया सपना कुमारी, शोभा देवी, तारामणि देवी, बलराम रजक, रामवृक्ष मुर्मू व शांति देवी, पंसस विष्णुलाल सिंह, सुशीला देवी, गीता देवी व जनकदेव यादव, उप मुखिया अनिल यादव, पूर्व मुखिया बिनोद पासवान व रामलखन प्रसाद, श्यामसुंदर महतो, राजेश विश्वकर्मा, दुलाल प्रसाद, राजकुमार यादव, रोहित यादव, सुरेंद्र यादव, रघुनाथ चौधरी, कोपेश्वर यादव, रामू नायक, पाचूलाल प्रजापति, बद्री पासवान, नरेश प्रजापति आदि उपस्थित थे.

महुआटांड़.

ललपनिया ओपी में शांति समिति की बैठक गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ ने कहा कि त्योहारों के दौरान आदर्श आचार संहिता पर ध्यान रखने की जरूरत है. अखाड़ा दलों से रामनवमी की शोभा यात्रा के रूट पर चर्चा हुई. ओपी प्रभारी शशि शेखर ने कहा कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध है. चोंगा या ताशा पार्टी कर सकते हैं. मौके पर रामजी तिवारी, पूर्व मुखिया बबूली सोरेन, जगेश्वर ठाकुर, आरडी साहू, सूरज नायक, वीरेंद्र महतो, मीनू देवी, प्रदीप साव, नौशाद आलम, संध्या रानी, द्वारिका महतो, नवीन कुमार, महेश ठाकुर आदि थे.

कथारा.

कथारा ओपी में एएसआइ रवि चौरसिया की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. हर साल की भांति शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी और ईद मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में रामकुमार सिंह यादव, अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार पांडेय, शमसुल हक, आशा देवी, गेंदिया देवी सहित प्रशासन की ओर से एएसआइ केएन पाठक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें