BOKARO NEWS : केबी कॉलेज बेरमो में इंटर कॉलेज वालीबॉल टूर्नामेंट शुरू
BOKARO NEWS : केबी कॉलेज बेरमो में शुक्रवार को दो दिवसीय पांचवीं वालीबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ.
कथारा. केबी कॉलेज बेरमो में शुक्रवार को दो दिवसीय पांचवीं वालीबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार व प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण राय ने उद्घाटन किया. टूर्नामेंट के महिला वर्ग में केबी कॉलेज बेरमो, गुरुनानक कॉलेज धनबाद एवं एसएसएलएनटी कॉलेज धनबाद और पुरुष वर्ग में बोकारो स्टील सिटी कॉलेज बोकारो, केबी कॉलेज बेरमो, बीडीए कॉलेज पिछरी व विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग की टीमें भाग ले रही हैं. महिला वर्ग के फाइनल में गुरुनानक कॉलेज धनबाद को हरा कर एसएसएलएनटी कॉलेज धनबाद विजेता बना. विजेता व उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. पुरुष वर्ग का फाइनल शनिवार को खेला जायेगा. उद्घाटन समारोह में प्रो गोपाल प्रजापति, खेल प्रभारी डॉ साजन भारती, डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की, क्षेत्र के सीएसआर इंचार्ज चंदन कुमार, बीडीए कॉलेज पिछरी के प्राचार्य एसएन सिंह, तेनुघाट कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुदामा तिवारी, बोकारो थर्मल संध्याकालीन डिग्री कॉलेज के प्रो गुप्तेश्वर सिंह, डाॅ विनय कुमार सिंह, प्रो विजय कुमार पांडेय, डाॅ अरुण कुमार राय महतो, डाॅ अलीशा वंदना लकड़ा, डाॅ मधुरा केरकेट्टा, डाॅ प्रभाकर कुमार, डाॅ वासुदेव प्रजापति, डाॅ व्यास कुमार, प्रो अमित कुमार रवि, डाॅ शशि कुमार, डाॅ अरुण रंजन, डाॅ विश्वनाथ प्रसाद, डाॅ सुशांत बैरा, प्रो विपुल कुमार पांडेय, प्रो पीपी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, प्रो सुनीता कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है