19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो व चास के सरकारी डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई फिर से हो शुरू

कुलपति से मिला चास कॉलेज छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

बोकारो. चास महाविद्यालय चास के छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बीबीएमकेयू के कुलपति पवन कुमार पोद्दार से धनबाद स्थित कार्यालय में मिला. नेतृत्व सचिव युगदेव महथा ने की. श्री पोद्दार से मिलकर इंटरमीडिएट में नामांकन शुरू कराने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया. कहा कि बोकारो व चास के सरकारी डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई फिर से शुरू हो. विद्यार्थियों की समस्याओं को रखा गया. श्री महथा ने कुलपति से आग्रह किया कि जल्द इंटरमीडिएट में नामांकन शुरू कराया जाये, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो सके. प्रतिनिधिमंडल में मंजेश महथा, चिरंजीवी, भरत कुमार, चक्रम, अभिषेक सिंह आदि शामिल थे.

कैंपस प्लेसमेंट का ऑनलाइन आयोजन, पांच का चयन

बोकारो. जीजीएसइएसटीसी कांड्रा में बुधवार को बेंगलुरू के जीजी ट्रॉनिक्स कंपनी की ओर से ऑनलाइन प्लेसमेंट का आयोजन किया गया. प्लेसमेंट में इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के चार छात्रों सोनू कुमार, सयक बाग, आयुष राज व शमीम अख्तर का चयन किया गया. सभी को फील्ड इंजीनियर पद पर नियुक्त किया जायेगा. छात्रा पल्लवी कुमारी को एसोसिएट पद के लिए चयनित किया गया. प्लेसमेंट अधिकारी सलीम अहमद, संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव एसपी सिंह, कॉलेज निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरुहार ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें