19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन 7 नवंबर से शुरू, CM हेमंत भी करेंगे शिरकत, आने लगे श्रद्धालु

बोकारो के लुगुबुरु में 22वां अंतरराष्ट्रीय संताल सरना महाधर्म सम्मेलन सात नवंबर से शुरू होगा. इसको लेकर देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. वहीं, आठ नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन भी यहां आकर मत्था टेकेंगे. इसको लेकर सभी तैयारियों पूरी हो गयी है.

Undefined
अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन 7 नवंबर से शुरू, cm हेमंत भी करेंगे शिरकत, आने लगे श्रद्धालु 8
बोकारो के लुगुबुरु में श्रद्धालुओं का आना शुरू

संतालियों की संस्कृति एवं परंपरा का उद्गम स्थल बोकारो के लुगुबुरु में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. सात नवंबर से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संताल सरना महाधर्म की शुरुआत होगी. लुगुबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़, ललपनिया में आयोजित इस महाधर्म में आठ नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री जगरनाथ महतो, चंपई सोरेन समेत कई लोग शिरकत करेंगे.

Undefined
अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन 7 नवंबर से शुरू, cm हेमंत भी करेंगे शिरकत, आने लगे श्रद्धालु 9
ड्रोन कैमरे और CCTV से रखी जाएगी निगरानी

मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस मौके पर उपस्थित अतिथि दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान में मत्था टेकेंगे. महासम्मेलन को लेकर जिला प्रशासन एवं लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है. हर चौक-चौराहे एवं महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की तैयारी है. सभी बस स्टैंड, चौक चौराहों, मेला परिसरों पर बने लगभग 42 पोस्ट एवं बंकरों के लिए मजिस्ट्रेट तथा पुलिस के एक पदाधिकारी सहित सुरक्षा बलों को तीनों पाली के लिए अलग-अलग प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. समिति के वोलेंटियर्स भी तैनात रहेंगे. कंट्रोल रूम में दस दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सुरक्षा बल भी ललपनिया पहुंच चुके थे. समिति अध्यक्ष बबुली सोरेन व सचिव लॉबिन मुर्मू सहित अन्य पदाधिकारीगण व सदस्य विभाग प्रभारियों से तैयारियों को समीक्षा करते दिखे. कागजी कार्रवाई के साथ वोलेंटियर्स की प्रतिनियुक्ति सहित जरूरी कामकाज निपटाते देखे गए. महासम्मेलन को लेकर ललपनिया में अभूतपूर्व चहलकदमी हो रही है.

Undefined
अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन 7 नवंबर से शुरू, cm हेमंत भी करेंगे शिरकत, आने लगे श्रद्धालु 10
DDC, SDO और SDPO ने लिया जायजा

जिले की उपविकास आयुक्त कृति श्री, एसडीओ बेरमो अनंत कुमार, एसडीपीओ सतिशचंद्र झा आदि अधिकारियों ने रविवार को दोरबार चट्टानी स्थित मंच, महासम्मेलन को बने भव्य पंडाल, टेंट सिटी एवं अन्य स्थलों तथा मेला परिसरों का जायजा लिया. इस दौरान श्यामली गेस्ट हाऊस में बैठक कर समीक्षा की. बीडीओ कपिल कुमार और सीओ संदीप अनुराग टोपनो श्रद्धालुओं की सुविधा को पानी टैंकर, बोडिंग, फूडिंग आदि से संबंधित तैयारियों का जायजा लेते और धरातल पर चीजों को स्थापित कराते नजर आए और कैंप किए हुए हैं.

Undefined
अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन 7 नवंबर से शुरू, cm हेमंत भी करेंगे शिरकत, आने लगे श्रद्धालु 11
हजारों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

शनिवार की रात से ही श्रद्धालुओं का लुगुबुरु पहुंचना शुरू हो गया था. रविवार को आगंतुक श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा दर्ज किया गया. श्रद्धालु जत्थों में अपने साज सामानों के साथ पहुंच रहे हैं. सोमवार और मंगलवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से जुटेंगे. रविवार की देर शाम तक 20 हजार से अधिक श्रद्धालु ओड़िशा, बंगाल, जमशेदपुर, दुमका आदि जगहों से पहुंचे हैं. बांग्लादेश और नेपाल से भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की जानकारी मिली है.

Undefined
अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन 7 नवंबर से शुरू, cm हेमंत भी करेंगे शिरकत, आने लगे श्रद्धालु 12
सोमवार को डीसी बोकारो करेंगे समीक्षा

डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा सोमवार को ललपनिया पहुंचेंगे. मंगलवार के मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों की स्थल निरीक्षण के साथ समीक्षा करेंगे. मालूम हो कि मंगलवार यानी आठ नवंबर को सीएम समेत अन्य मंत्री एवं नेतागण शिरकत करेंगे. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Undefined
अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन 7 नवंबर से शुरू, cm हेमंत भी करेंगे शिरकत, आने लगे श्रद्धालु 13
आकर्षक विद्युत साज सज्जा एवं व्यापक साफ-सफाई

महासम्मेलन को लेकर पूरे ललपनिया में व्यापक रूप से साफ सफाई, रंग-रोगन कराया गया है. टीटीपीएस प्रबंधन का इसमें खास भूमिका है. जिला प्रशासन द्वारा चौक-चौराहों, टेंट सिटी और दोरबार चट्टानी में जबरदस्त विद्युत साज सज्जा की गई है. पहाड़ी मार्ग में करीब एक किमी तक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. पानी पाइप एवं नल भी लगाया गया है.

Undefined
अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन 7 नवंबर से शुरू, cm हेमंत भी करेंगे शिरकत, आने लगे श्रद्धालु 14
घिरी दोलान (लुगुबुरु गुफा) परिसर में भी तैयारियां पूरी

लुगू पहाड़ में सात किमी ऊपर स्थित घिरी दोलान (लुगुबुरु गुफा) परिसर में भी साफ सफाई एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को लुगुबुरु पूनाय थान सरना धोरोमगाढ़ समिति ट्रस्ट द्वारा व्यवस्था के बाबत तैयारी की गई है. अध्यक्ष सुरेंद्र टुडू, सचिव आलोक हेंब्रम, कोषाध्यक्ष राजेश मुर्मू व अन्य सदस्य जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें