IRCTC/Indian Railways : फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ठहराव एवं टाइम टेबल बदला, ये है लेटेस्ट अपडेट

IRCTC/Indian Railways : रांची : ट्रेनों की गति बढ़ाने तथा परिचालन की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी एवं ठहराव में परिवर्तन किया गया है. ट्रेन संख्या 02835 हटिया-यशवंतपुर (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को हटिया से चलेगी. यह ट्रेन हटिया से शाम 6.25 बजे खुलेगी. राउरकेला आगमन रात 9.00 बजे, विशाखापट्टनम आगमन सुबह 08.40 बजे तथा यशवंतपुर आगमन सुबह 3.45 बजे होगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2020 12:03 PM
an image

IRCTC/Indian Railways : रांची : ट्रेनों की गति बढ़ाने तथा परिचालन की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी एवं ठहराव में परिवर्तन किया गया है. ट्रेन संख्या 02835 हटिया-यशवंतपुर (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को हटिया से चलेगी. यह ट्रेन हटिया से शाम 6.25 बजे खुलेगी. राउरकेला आगमन रात 9.00 बजे, विशाखापट्टनम आगमन सुबह 08.40 बजे तथा यशवंतपुर आगमन सुबह 3.45 बजे होगा

ट्रेन संख्या 02836 यशवंतपुर-हटिया (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक हर शुक्रवार को यशवंतपुर से चलेगी. यह ट्रेन यशवंतपुर से सुबह 8.30 बजे खुलेगी व हटिया आगमन शाम 5.40 बजे होगा.

एलटीटीइ 30 तक हर शुक्रवार को हटिया से : ट्रेन संख्या 02812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को हटिया से चलेगी. इस ट्रेन का हटिया से प्रस्थान सुबह 9.40 बजे होगा. राउरकेला, झारसुगुड़ा, भुसावल, कल्याण होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल दोपहर 01 बजे पहुंचेगी.

Also Read: गोरखपुर ऑक्सीजन कांड में ब्लैकलिस्टेड कंपनी को धनबाद में मिला ऑक्सीजन पाइप लाइन का काम, गुणवत्ता की जांच करने को कोई तैयार नहीं

ट्रेन संख्या 02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलेगी. इस ट्रेन का प्रस्थान रात 12.15 बजे, राउरकेला आगमन रात 12.50 बजे व हटिया आगमन सुबह 3.50 बजे होगा.

हटिया-पूर्णिया का भी समय बदला : ट्रेन संख्या 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक प्रतिदिन हटिया से चलेगी. हटिया से सुबह 5.55 बजे खुलेगी. रांची पहुंचकर 6.20 बजे खुलेगी. ट्रेन का मुरी आगमन सुबह 7.28 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन सुबह 8.35 बजे, गोमो आगमन सुबह 9.38 बजे, कोडरमा आगमन सुबह 11.00 बजे, गया आगमन दोपहर 1.10 बजे, पटना आगमन दोपहर 3.30 बजे, बेगूसराय आगमन शाम 7.09 बजे, सहरसा आगमन रात 9.35 बजे एवं पूर्णिया कोर्ट आगमन रात 11.55 बजे होगा.

Also Read: राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी मोनिका को क्यों सता रही करियर की चिंता, पढ़िए ये रिपोर्ट

ट्रेन संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 दिसंबर तक प्रतिदिन पूर्णिया कोर्ट से चलेगी. पूर्णिया कोर्ट से रात 2.05 बजे खुलेगी और हटिया आगमन रात 9.00 बजे होगा. वहीं ट्रेन संख्या 08624 हटिया-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक प्रतिदिन हटिया से चलेगी. हटिया प्रस्थान शाम 7.25 बजे व इस्लामपुर आगमन सुबह 9.15 बजे होगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version