IRCTC/Indian Railways : रांची-दिल्ली की यात्रा होगी आसान, चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
IRCTC/Indian Railways : रांची : रांची-दिल्ली की यात्रा करना आसान होगा. लोगों की सुविधाओं को देखते हुए नयी दिल्ली-रांची स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. ये ट्रेन 18 दिसंबर से सोमवार एवं शुक्रवार को अगले आदेश तक चलेगी. इतना ही नहीं, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी 18 दिसंबर से हर शुक्रवार को अगले आदेश तक चलेगी. रांची-लोहरदगा पैसेंजर का परिचालन भी जल्द शुरू होगा.
IRCTC/Indian Railways : रांची : रांची-दिल्ली की यात्रा करना आसान होगा. लोगों की सुविधाओं को देखते हुए नयी दिल्ली-रांची स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. ये ट्रेन 18 दिसंबर से सोमवार एवं शुक्रवार को अगले आदेश तक चलेगी. इतना ही नहीं, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी 18 दिसंबर से हर शुक्रवार को अगले आदेश तक चलेगी. रांची-लोहरदगा पैसेंजर का परिचालन भी जल्द शुरू होगा.
ट्रेन संख्या 02242 नयी दिल्ली-रांची स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर से सोमवार एवं शुक्रवार को अगले आदेश तक चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली से शाम 16.10 प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 08610 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर से प्रत्येक शुक्रवार को अगले आदेश तक चलेगी. यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 16:40 बजे प्रस्थान करेगी.
रांची-लोहरदगा पैसेंजर का परिचालन जल्द किया जायेगा. इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. रांची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू होगा. कोरोना काल की शुरुआत से इस पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. एक रेलवे अधिकारी के अनुसार दिसंबर से ही इसका परिचालन शुरू हो सकता है. इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
Also Read: दो बसों और तेल टैंकर में हुई टक्कर, एक दर्जन यात्री घायल
रांची से बुधवार को नयी दिल्ली व मुंबई के लिए ट्रेन खुली. इस ट्रेन को पकड़ने के लिए काफी संख्या में यात्री रांची स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन संख्या 02241 रांची-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन वाया बोकारो होकर गयी. इस ट्रेन से रांची से 683 यात्री रवाना हुए. ट्रेन को पकड़ने के लिए दोपहर तीन बजे से ही यात्री पहुंचने लगे थे.
Also Read: झारखंड की चतरा पुलिस को मिली सफलता, 14 लाख रुपये नकद समेत एक किलो अफीम बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सैनिटाइज कराया गया, फिर टिकट व अन्य जरूरी जांच कर प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी गयी.यह ट्रेन बुधवार व शनिवार को रांची से खुलेगी. इसके अलावा रांची स्टेशन से बुधवार को 08609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन खुली. यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को रांची से रात 21:05 बजे खुलेगी.
Also Read: सेल को दूसरी बार मिला गोल्डन पीकॉक एन्वायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड 2020
Posted By : Guru Swarup Mishra