सेल मेडिक्लेम पॉलिसी 24-25 में शामिल हो आइआरडीए का नया परिपत्र
बीएसएल : सेवानिवृत्त सेल कर्मचारी महासंघ ने सेल अध्यक्ष को पत्र लिखकर की मांग, एक निश्चित समय सीमा के भीतर 100% कैशलेस दावा का होगा निबटारा
बोकारो. सेवानिवृत्त सेल कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष वीएन शर्मा व महासचिव राम अगर सिंह ने संयुक्त रूप से सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश को पत्र लिखकर सेल मेडिक्लेम पॉलिसी 2024-25 में बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आइआरडीए) द्वारा निर्देशित बिंदुओं को जोड़ने की मांग की है. कहा कि भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आइआरडीएआइ) ने हाल ही में तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य बीमा पर एक नया मास्टर परिपत्र जारी किया है, जिसका लक्ष्य एक निश्चित समय सीमा के भीतर 100% कैशलेस दावा निबटान करना है. यह 55 पिछले परिपत्रों को निरस्त करता है. स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के लिए प्रमुख सुधार विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए फायदेमंद हैं, क्योंकि बीमाकर्ता/टीपीए को एक घंटे के भीतर कैशलेस दावों को मंजूरी देने और तीन घंटे के भीतर कैशलेस दावों को मंजूरी देने की आवश्यकता होती है. दावों का निबटान करने के लिए अस्पतालों से सीधे दस्तावेज/प्रश्न एकत्र करता है. बीमाधारक (पॉलिसीधारक) से दस्तावेज न मांगने की अनुमति चिकित्सा पॉलिसियों के वार्षिक नवीनीकरण के लिए एक महीने की छूट अवधि आदि की सुविधा है. आइआरडीए परिपत्र के अनुसार, नवीनीकरण के लिए कोई नई अंडर राइटिंग की आवश्यकता नहीं है (बिना वृद्धि के). प्रत्येक पॉलिसी दस्तावेज़ के साथ सीआइएस-ग्राहक सूचना पत्र प्रदान करेगा, जिसमें चिकित्सा बीमा पॉलिसी का पूरा विवरण होगा. श्री सिंह व श्री शर्मा ने सेल चेयरमैन से अनुरोध किया कि आइआरडीए परिपत्र के सभी नये प्रावधानों को आगामी नवीकरण में समाहित किया जाय. सेल मेडिक्लेम पॉलिसी 24-25 में शामिल किया जाय. इससे बीएसएल सहित सेल के रिटायर कर्मी लाभान्वित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है