आइआरओ ने कथारा कोलियरी व वाशरी का किया निरीक्षण
आइआरओ ने कथारा कोलियरी व वाशरी का किया निरीक्षण
कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी व वाशरी का निरीक्षण मंगलवार को रांची के इंटीग्रेटेड रीजनल पदाधिकारी (आइआरओ) राजीव रंजन ने क्षेत्र एवं परियोजना के अधिकारियों के साथ किया. श्री रंजन तीन नंबर क्वायरी झिरकी के निकट पहुंचे और लोगों द्वारा अवैध कोयला का पोड़ा लगाने से होने वाले प्रदूषण की शिकायत की जांच की. लेकिन यहां उन्हें कुछ नहीं मिला. इसके बाद कथारा वाशरी कांटा घर से माइंस जाने वाले रास्ते पर उड़ते धूल से बचाव के लिए बिछाये जा रहे पानी पाइप को देखा एवं जल्द इस काम को पूरा करने का निर्देश दिया. इसके बाद कथारा कोलियरी वर्कशॉप से गंदे पानी को बहाने के लिए बनाये जा रहे स्टोरेज प्लांट को देखा. कथारा वाशरी पांच नंबर स्लरी पौंड में दामोदर नदी की ओर पौंड के सीपेज हो रहे पानी पर नाराजगी जतायी और पौंड में भरे हुए पानी को खाली करने का निर्देश दिया. कोलियरी वर्कशॉप के मुख्य गेट के निकट वाशरी प्लांट से निकल रहे तेलयुक्त पानी को स्वच्छ बनाने के लिए बनाये गये स्टोरेज पौंड पर प्रसन्नता जतायी. वाशरी प्लांट के मुख्य सुरक्षा गेट से लेकर रिजेक्ट कोयला के कांटाघर तक उड़ते धूल पर नाराजगी जतायी और वाशरी पीओ को सफाई व हर दिन जल छिड़काव कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ कथारा क्षेत्र के एसओ सेप्टी सीबी तिवारी, इन्वरमेंट पदाधिकारी एस पाल, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, कथारा कोलियरी पीओ डीके सिन्हा, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, ऑपरेशन इंचार्ज आरके सिंह, पीई एक्स रत्नेश कुमार, सेफ्टी पदाधिकारी अनीश कुमार, सूर्यभूषण कुमार, सर्वे पदाधिकारी महेश महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है