फुसरो. फुसरो शहर में कुछ दिनों से बिजली की समस्या गंभीर हो गयी है. इस भीषण गर्मी में अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग परेशान हैं. डीवीसी और बिजली बोर्ड बिजली समस्या पर गंभीर नहीं दिख रहा है. बिजली समस्या के कारण पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो रही है. इनवर्टर भी जवाब दे चुके हैं. लोग रात में मोमबत्ती जला रहे हैं. ना दिन में गर्मी से राहत मिल पा रही और ना रात में चैन की नींद. लोगों का कहना है कि बेरमो में तीन कोयला प्रक्षेत्र होने के बाद भी बिजली समस्या है.
ब्रेक डाउन और शट डाउन बड़ी समस्या :
एक जून को जैनामोड़ से फुसरो सबस्टेशन को 33/11 केवी से 16 घंटा 45 मिनट बिजली मिली. लेकिन ब्रेक डाउन और शट डाउन के कारण फुसरो बाजार क्षेत्र में नौ घंटा नौ मिनट ही बिजली मिली. दो जून को फुसरो सबस्टेशन को 15 घंटा 42 मिनट बिजली मिली, लेकिन ब्रेक डाउन व शट डाउन के कारण फुसरो बाजार क्षेत्र में 11 घंटा 41 मिनट ही बिजली मिल पायी.दो दिनों में ऐसी रही फुसरो की बिजली आपूर्ति :
एक मई को सुबह 10:50 बजे से 11 बजे तक, रात 10:55 बजे से 2:25 बजे, रात 3:20 बजे से सुबह 6:26 बजे, सुबह 8:10 बजे से 9:00 बजे तक फुसरो बाजार को बिजली मिली. दो जून को सुबह 9:00 बजे से 9:53 बजे, रात 10:28 बजे से 12:11 बजे, रात 12:42 बजे से 12:52 बजे, रात 12:58 बजे से 1:05 बजे, रात 2:38 बजे से 2:58 बजे, सुबह 6:02 बजे से 6:18 बजे, रात 6:20 बजे से 6: 25 बजे, 9:58 बजे से 10:02 बजे, सुबह 7:40 बजे से 7:48 बजे, सुबह 8:04 बजे से 8: 08 बजे, सुबह 8:38 बजे से 8:49 बजे तक मिली है.क्या कहते हैं अधिकारी :
फुसरो सबस्टेशन के जेइ कुनु राम टुडू ने कहा कि दो दिन पूर्व आयी आंधी से क्षेत्र के कई जगह पेड़ और बिजली के पोल गिर गये हैं. इसकी मरम्मत को लेकर बिजली कटवाना पड़ता है. इसके कारण बिजली की समस्या क्षेत्र में बढ़ी है.सीसीएल कॉलोनियों में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित :
सीसीएल की कॉलोनियों और ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीएल की बिजली आपूर्ति प्रभावित है. दो दिन पूर्व आयी आंधी से कई जगह पेड़ और पोल गिरने के कारण यह समस्या हुई है. व्यवस्था में सुधार के लिए बिजली कर्मचारी लगे हुए हैं.आंदोलन की तैयारी में युवा व्यवसायी संघ :
युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया ने कहा कि चार दिनों से फुसरो बाजार के व्यवसायी आम लोग अनियमित बिजली आपूर्ति से त्रस्त हैं. बिजली विभाग सहित क्षेत्र के सांसद व विधायक का इस पर ध्यान नहीं है. बिजली नहीं रहने से व्यवसायियों के व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. जल्दी ही स्थिति नहीं सुधरी तो चक्का जाम किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है