Bokaro News : मनरेगा योजनाओं में पकड़ी गयी अनियमिताएं
Bokaro News : नावाडीह प्रखंड में मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में कई गड़बड़ियां पकड़ी गयीं.
नावाडीह. नावाडीह प्रखंड की भेंडरा, बाराडीह, आहारडीह, बिरनी, भलमारा व चिरूडीह पंचायत में शुक्रवार को मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय जन सुनवाई जूरी समिति द्वारा की गयी. विकास योजनाओं में कई अनियमितता पायी गयी. इसमें सुधार करने का सख्त हिदायत देते हुए समिति द्वारा एइ व जेइ पर प्रति योजना 200 व रोजगार सेवक पर 300 रुपया का जुर्माना लगाया. जूरी समिति अध्यक्ष जीपीएस मोहम्मद फिरोज, कल्याण पदाधिकारी आनंद मांझी, वीएलडब्ल्यू दामोदर स्वरूप, अहमद रजा खान, पंसस गीता देवी, जयनाथ रजक, गोपाल यादव, हीना परवीन आदि की मौजूदगी में हुई जनसुनवाई में 2023-24 का अधिक दस्तावेज पर मापी पुस्तिका में तिथि अंकित नहीं मिली. पैसे की निकासी के बाद भी योजना का बोर्ड नहीं लगा मिला. योजनाओं की मापी पुस्तिका पर जेइ विश्वना महतो व रोहित कुमार का हस्ताक्षर व तिथि अंकित नहीं था. कई योजनाओं के बिल बाउचर में तिथि अंकित नहीं थी. जूरी सदस्यों द्वारा वेंडर पर प्रति बिल बाउचर फाइन लगाया गया है. मौके पर प्रखंड अंकेक्षण पदाधिकारी के अलावा रोजगार सेवक बुलाकी महतो, सदीक अंसारी , नागेश्वर साव, इकराम अंसारी, खुर्शीद अंसारी, इस्लाम अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है