Bokaro News:सीसीएल के आवासों की मरम्मत में गड़बड़ी : कमेटी
Bokaro News:सीसीएल वेलफेयर कमेटी ने बीएंडके की श्रमिक कॉलोनियों का किया निरीक्षण. करगली फिल्टर प्लांट का जीर्णोद्धार कार्य देख जतायी नाराजगी.
Bokaro News:सीसीएल वेलफेयर कमेटी ने बीएंडके की श्रमिक कॉलोनियों का किया निरीक्षण. करगली फिल्टर प्लांट का जीर्णोद्धार कार्य देख जतायी नाराजगी निरीक्षण में शामिल वेलफेयर कमेटी के सदस्य व सीसीएल मुख्यालय के अधिकारी. Bokaro News:सीसीएल बीएंडके एरिया वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार को विभिन्न आवासीय कॉलोनियों तथा फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया. सीसीएल मुख्यालय के प्रबंधक सिविल उज्ज्वल सिंह तथा एरिया के अधिकारियों ने संडे बाजार, चार नंबर शिफ्टिंग एरिया, जवाहर नगर, सुभाष नगर, करगली बाजार आवासीय कॉलोनियों की स्थिति का जायजा लिया. गार्बेज की स्थिति, कॉलोनियों में साफ-सफाई, आवासों की स्थिति से टीम अवगत हुई. इस दौरान सीएमसी के तहत सीसीएल आवासों में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया. वेलफेयर टीम के सदस्यों ने कहा कि सीएमसी के तहत सीसीएल के क्वार्टरों में चल रहे मरम्मत कार्य की गुणवत्ता अच्छी नहीं है. कई क्वार्टर में कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. कॉलोनियों में गंदगी फैली है. अधिकारियों ने करगली फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण किया. फिल्टर प्लांट के जीर्णोद्धार कार्य को देख नाराजगी जतायी. प्रबंधक उज्जवल सिंह ने कहा कि सीएससी के तहत जो कार्य हो रहे हैं, उसपर स्थानीय अधिकारी पैनी नजर रखें. संवेदक गुणवत्तापूर्ण कार्य करें. जिन आवासों में काम अधूरा छोड़ा गया है, उसे अविलंब पूरा करें. वेलफेटर कमेटी में एसओ सिविल सतीश कुमार, श्रमिक प्रतिनिधि सुजीत कुमार घोष, विजय कुमार भोई, रामनिहोरा सिंह, राहुल कुमार, संतोष ओझा, आलोक रंजन, भोलू खान, नागेंद्र गुप्ता सहित कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है