अबुआ आवास के लाभुक चयन में गड़बड़ी : विजय सिंह
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने 17 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना, जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जैनामोड़, झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को जरीडीह प्रखंड कार्यालय के समीप धरना-प्रदर्शन आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेबीकेएसएस के अध्यक्ष रथू लहरी ने की. इसके बाद जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी को 17 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया. जेबीकेएसएस के केंद्रीय प्रवक्ता विजय सिंह ने कहा कि अबुआ आवास के लिए तैयार जो लाभुकों की सूची में भारी गड़बड़ी की गयी हैं, जिसके कारण गरीब व जरूरतमंद लोग इस योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं. इस सूची में शीघ्र सुधार कर जरूरमंद लाभुकों को इसका लाभ दिया जाए. कहा कि अंचल प्रशासन पर ऑनलाइन रेंट रसीद काटने में पैसे की मांग की जाती है. महादेव रवानी ने किसी योजना के चयन को लेकर आयोजित होनेवाली ग्राम सभाएं किसी के घर या कार्यालय में नहीं कराकर सार्वजनिक स्थल पर कराने की मांग की, ताकि इसकी जानकारी सभी लोगों को हो. केंद्रीय संगठन सचिव उत्पल मंडल ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में जितने भी डीलर है, सभी कार्डधारियों को एक किलो कम अनाज दे रहे हैं, इसको काटना बंद किया जाय, नहीं तो कार्डधारी आंदोलन को बाध्य होंगे.
बोलने से रोका, तो हुई हाथापाई
वहीं कार्यक्रम के दौरान जेबीकेएसएस के एक कार्यकर्ता को मंच से संबोधित नहीं करने दिया गया. इससे नाराज होकर वह अपशब्द बोलने लगा. कार्यकर्ताओं ने उसको ऐसा करने से रोका तो हाथापाई शुरू हो गयी. इसके बाद बैठे अन्य लोगों ने समझा बुझाकर मामला को शांत कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है