ISC Class 12 Result 2022 : साइंस में वत्सल, कॉमर्स में पूजा व आर्ट्स में डिंपल संत जेवियर्स स्कूल के टॉपर
ISC Class 12 Result 2022 : साइंस के स्कूल टॉपर वत्सल झा सेक्टर वन सी के रहने वाले हैं. सेकेंड टॉपर अनुष्का स्मृति को-ऑपरेटिव कॉलोनी की निवासी हैं. तीसरे स्थान पर रही रिया सिंह भी को-ऑपरेटिव कॉलोनी की रहने वाली हैं. वहीं कॉमर्स की स्कूल टॉपर पूजा केरीवाल पुरूलिया रोड चास की रहनेवाली हैं.
ISC Class 12 Result 2022 : द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइसीएसई) 2021-22 ने रविवार की शाम 12 वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बोकारो के सेक्टर वन स्थित संत जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. साइंस में 95.75 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल के वत्सल झा स्कूल टॉपर बने हैं. 94.75 प्रतिशत अंक के साथ अनुष्का स्मृति दूसरे व 94.5 प्रतिशत अंक के साथ रिया सिंह तीसरे स्थान पर रहीं.
कॉमर्स में पूजा केजरीवाल स्कूल टॉपर
कॉमर्स में 98.75 प्रतिशत अंक के साथ पूजा केजरीवाल स्कूल टॉपर बनी है. 98.25 प्रतिशत अंक के साथ अरिबा इमरोज व रितुल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही. वही आर्टस में 97.5 प्रतिशत अंक के साथ डिंपल कोठारी स्कूल टॉपर बनी है. 97.25 प्रतिशत अंक के साथ अपराजिता दूसरे व 93.75 प्रतिशत अंक के साथ निवेदिता एम नायर तीसरे स्थान पर रही. रिजल्ट जारी होते ही बच्चे स्कूल पहुंचने लगे.
सेक्टर वन सी के रहने वाले हैं वत्सल
साइंस के स्कूल टॉपर वत्सल झा सेक्टर वन सी के रहने वाले हैं. सेकेंड टॉपर अनुष्का स्मृति को-ऑपरेटिव कॉलोनी की निवासी हैं. तीसरे स्थान पर रही रिया सिंह भी को-ऑपरेटिव कॉलोनी की रहने वाली हैं. वहीं कॉमर्स की स्कूल टॉपर पूजा केरीवाल पुरूलिया रोड चास की रहनेवाली हैं. सेकेंड टॉपर अरिबा इमरोज आजाद नगर सिवनडीह की रहनेवाली हैं. तीसरे स्थान पर रहीं रितुल भोजपुर कॉलोनी चास की निवासी हैं.
चास की रहनेवाली हैं आर्ट्स की स्कूल टॉपर डिंपल
आर्ट्स की स्कूल टॉपर डिंपल कोठारी कोठारी मार्केट चास की रहनेवाली हैं. सेकेंड टॉपर अपराजिता कुशवाहा नगर तेलीडीह रोड में रहती हैं. तीसरे स्थान पर रहीं निवेदिता एम नायर सेक्टर चार सी निवासी हैं. संत जेवियर्स स्कूल से 12 वीं के परीक्षा में कुल 134 विद्यार्थी शामिल हुए थे. सभी पास हैं. इनमें साइंस में 67, कॉमर्स में 47 व आर्ट्स में 20 विद्यार्थी शामिल थे. सभी सफल विद्यार्थियों को प्राचार्य फादर अरूण मिंज ने बधाई दी.
रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो