22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इशान्या को पेंटिंग में महारत तो वानिया की डांस में धूम, बोकारो की सगी बहनें कर रही है नाम रोशन

Jharkhand news, Bokaro news : कला के क्षेत्र में बोकारो की सगी बहनें इशान्या जोहर एवं वानिया जोहर नन्हीं उम्र में ही नाम रोशन कर रही है. इशान्या को पेंटिंग में महारत हासिल है, तो वानिया डांस के क्षेत्र में धूम मचा रही है. दोनों बहनें सेक्टर-1 स्थित संत जेवियर्स स्कूल की स्टूडेंट्स है. इशान्या क्लास 6 में पढ़ती है. वानिया क्लास 4 की छात्रा है. सिटी सेंटर सेक्टर- 4 निवासी व्यवसायी पुनीत जोहर एवं समाजसेवी दिव्या जोहर की दोनों पुत्री की कला के प्रति झुकाव देखते ही बनता है.

Jharkhand news, Bokaro news : बोकारो (सुनील तिवारी) : कला के क्षेत्र में बोकारो की सगी बहनें इशान्या जोहर एवं वानिया जोहर नन्हीं उम्र में ही नाम रोशन कर रही है. इशान्या को पेंटिंग में महारत हासिल है, तो वानिया डांस के क्षेत्र में धूम मचा रही है. दोनों बहनें सेक्टर-1 स्थित संत जेवियर्स स्कूल की स्टूडेंट्स है. इशान्या क्लास 6 में पढ़ती है. वानिया क्लास 4 की छात्रा है. सिटी सेंटर सेक्टर- 4 निवासी व्यवसायी पुनीत जोहर एवं समाजसेवी दिव्या जोहर की दोनों पुत्री की कला के प्रति झुकाव देखते ही बनता है.

इशान्या राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में पुरस्कृत

दी ग्रेट इंडियन आर्ट की ओर से अक्टूबर 2020 में आयोजित ऑनलाइन पेंटिंग कंपीटीशन में इशान्या को पुरस्कार के रूप में शील्ड एवं प्रमाण-पत्र मिला है. इशान्या ने इसमें एक बालिका का आकर्षक पोट्रेट बनाया था. इशान्या की मां दिव्या जोहर ने बताया कि पेंटिंग के प्रति उसका झुकाव बचपन से ही है.

स्कूल लेवल पर उसने कई पुरस्कार जीते हैं. साथ ही, सामाजिक संस्थाओं की ओर से आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिताओं में भी उसे अब तक कई पुरस्कार मिल चुके हैं.

Also Read: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत में तेजी से हो रहा सुधार, व्हील चेयर में बैठे दिखे मंत्री
मल्टी डिस्ट्रिक सोलो डांस में वानिया फर्स्ट

रोटरी ऑफ क्लब चाणक्या की ओर से पटना में आयोजित ऑनलाइन मल्टी डिस्ट्रिक सोलो डांस कंपीटीशन में वानिया पहले पायदान पर रही. इसमें 19 जिला के प्रतिभागी शामिल हुए थे. मुख्य अतिथि ड्रीम गर्ल फेम अभिनेत्री सह सांसद पद्मश्री हेमा मालिनी थी.

इस संबंध में पिता पुनीत जोहर ने बताया कि डांस के प्रति वानिया का लगाव बचपन से ही रहा है. गीत-संगीत बजते ही उसके पांव थिरकने लगते हैं. उसके गुरु किशन सिंह हैं. वह स्पार्क डांस स्टूडियो में डांस की नियमित क्लास करती है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें