20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करना जरूरी : एसडीपीओ

रोटरी क्लब चास ने किया व्यावसायिक प्रशंसा पुरस्कार का आयोजन

बोकारो. रोटरी क्लब चास की ओर से चीरा चास स्थित रोटरी भवन में शुक्रवार की देर शाम व्यावसायिक प्रशंसा पुरस्कार का आयोजन किया गया. समारोह में सफल व समाज में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण सिंह ने कहा कि समाज में उत्कृष्टता की प्रशंसा बेहद आवश्यक है. इससे मनोबल बढ़ता है और वे और बेहतर करने की तरफ अग्रसर होते हैं. दूसरों को प्रेरित करते हैं. श्री सिंह ने आयोजन के लिए रोटरी क्लब चास की प्रशंसा की. डॉ सुमन ने वोकेशनल अवार्ड पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यावसायिक प्रशंसा पुरस्कार ऐसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्टता को पहचानने और मनाने के लिए क्लब के समर्पण को दर्शाता है. डॉ सुमन ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के प्रति रोटरी प्रतिबद्ध है. इसके पूर्व श्वेता रस्तोगी ने पौधा भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया.

26 व्यक्तियों को किया गया सम्मानित :

रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष पूजा बैद ने कहा कि इन व्यक्तियों को पुरस्कृत कर हम उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं और अन्य को प्रेरित. रोटरी क्लब चास ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें सम्मानित कर रही है, जो सफल हैं व समाज में योगदान दे रहे रहे हैं. विभिन्न परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में क्लब को निस्वार्थ भाव से सहयोग करने वाले 26 व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र व एक स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. क्लब की सचिव डिंपल कौर ने कहा कि रोटरी क्लब चास स्वयं से ऊपर सेवा की अपनी प्रतिबद्धता और मिशन के प्रति दृढ़ है. समारोह में पत्रकारों व समाज सेवियों को सम्मानित किया गया. रितु अग्रवाल ने एक स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि को भेंट किया. मंच संचालन मुकेश कुमार व संजय बैद ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संजय बैद ने किया. राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

ये थे मौजूद : चेंबर अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व अध्यक्ष अशोक तनेजा के अलावा बिनोद चोपड़ा, मुकेश अग्रवाल, डॉ परिंदा सिंह, माधुरी सिंह, मंजीत सिंह, विपिन अग्रवाल, कुमार अमरदीप, सिद्धार्थ सिंह माना, आनंद अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, डॉ सुमन, डॉ पुष्पा, डॉ संजीव, अमन मल्लिक, मनोज चौधरी, गौरव रस्तोगी, दीपक अग्रवाल, राजकुमार पोद्दार, कविता मल्लिक, शैल रस्तोगी, राखी चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें