18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : वास्तविक जीवन की चुनौतियों से निपटने के लिए कौशल सीखना जरूरी : बनर्जी

Bokaro News : चिन्मय विद्यालय सेक्टर-05 में रविवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में हुई दो दिवसीय कार्यशाला में 60 से अधिक शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया

Bokaro News : चिन्मय विद्यालय सेक्टर-05 में रविवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में हुई दो दिवसीय कार्यशाला में 60 से अधिक शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया Bokaro News : चिन्मय विद्यालय सेक्टर-05 में रविवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में हुई दो दिवसीय कार्यशाला में 60 से अधिक शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया. उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा, मुख्य सूत्रधार प्राचार्या डीएवी स्वांग के डोलनचंपा बनर्जी, डीपीएस बोकारो के उप-प्राचार्य मनीषा शर्मा, चिन्मय विद्यालय के उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला का विषय था किशोरावस्था शिक्षा. कार्यशाला की सूत्रधार डोलनचंपा बनर्जी ने कहा कि आज के समय में किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसका मकसद युवाओं को सटीक जानकारी देना, स्वस्थ दृष्टिकोण विकसित करना और वास्तविक जीवन की चुनौतियों से निपटने के लिए कौशल सीखना जरूरी है. डीपीएस की उप-प्राचार्य मनीषा शर्मा ने बच्चों को किशोरावस्था की उम्र में विभिन्न प्रकार की गलत आदतों से कैसे बचाया जाए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज के जमाने में इंटरनेट सिस्टम होने से बच्चे उसका सदुपयोग कम और दुरुपयोग ज्यादा कर रहे हैं. इसके लिए शिक्षकों एवं अभिभावकों को संयुक्त रुप से प्रयास करना चाहिए, ताकि बच्चे इसका सिर्फ सही उपयोग ही कर सकें. विद्यालय के उप-प्राचार्य नरमेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया व संचालन सुप्रिया चौधरी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें