BOKARO NEWS: ओएनजीसी सीबीएम परिसंपत्ति, बोकारो की ओर से रविवार को सेक्टर-01 जेवियर्स ग्राउंड में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. शुरुआत ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक (परिसंपत्ति प्रबंधक) आदित्य जौहरी ने कार्मिकों व पारिवारिक सदस्यों को फिटनेस की शपथ दिला कर की. श्री जौहरी ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में शारीरिक ऊर्जा को बरकरार रखने के लिए इस तरह का प्रतियोगिता महत्वपूर्ण है. मौके पर तीन वर्ष, 10 वर्ष के बच्चे, 30 वर्ष के नीचे, 45 वर्ष के नीचे एवं 50 वर्ष के ऊपर के कार्मिकों ने अलग-अलग वर्ग की दौड़ में भाग लिया. परिसंपत्ति प्रबंधक ने प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर कार्मिकों, बच्चों एवं पारिवारिक सदस्यों को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में भूतल प्रबंधक असीम कुमार, उपतल प्रबंधक आलोक दास, परिसंपत्ति आलंबन प्रबंधक बलवीर सिंह, प्रमुख मानव संसाधन दयानंद कालुंडिया, कूप सेवाएं प्रमुख दिलीप कुमार सहित अन्य अधिकार- कर्मचारी व पारिवारिक सदस्यों की सहभागिता रही. ज्ञात हो कि ओएनजीसी, बोकारो ने खेल एवं युवा मंत्रालय के निर्देश के तहत यह आयोजन प्रभारी मानव संसाधन, दयानंद कालुंडिया व खेल समन्वयक अनूप मिंज द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है