छात्रों को भारतीय संस्कृति से अवगत कराना जरूरी : डॉ सुधा शेखर

बोकारो पब्लिक स्कूल में ‘रैनी डे’ पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित, कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से वर्षा ऋतु को दर्शाया

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 11:18 PM

बोकारो. बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर 03 के प्राइमरी सेक्शन में मंगलवार को ‘रैनी डे’ पर रंगारंग कार्यक्रम हुआ. इसमें कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रस्तुति से वर्षा ऋतु को दर्शाया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने किया. प्राचार्या ने कहा कि वर्षा ऋतु को ऋतुओं की रानी कहा जाता है, क्योंकि यदि वर्षा नहीं हुई, तो धरती पर जीवन ही संभव नहीं हो पायेगा. समय-समय पर छात्रों को भारतीय संस्कृति से अवगत कराया जाना भी जरूरी है, ताकि उनको संस्कारों से जोड़े रखा जा सके. छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ एकत्र होकर रंग-बिरंगी छतरियों के साथ इंद्रधनुष बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में कक्षा दो से चार तक के छात्र-छात्रा समर, शौर्य, राजीव, याया, नित्या, सान्वी, पीहू, सोमाप्रिया, तस्किन, कनिका, शिरीका व श्रृष्टि ने बरसो से मेघा…गीत पर आर्कषक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. कक्षा दो की ही छात्रा माही ने वर्षा ऋतु की आवश्यकता व महत्व के विषय में बताया. वर्षा ऋतु से संबंधित प्रस्तुति देते समय नन्हें-मुन्हे बच्चे काफी उत्साहित दिख रहे थे.

छाता लेके निकले हम…कविता पर दी प्रस्तुति

कक्षा एक के छात्र-छात्राओं ने छाता लेके निकले हम…कविता पर एक्शन के साथ प्रस्तुति दी. इसमें आर्यन, आयुष, रेहान, आलिशा, दीक्षा, अल्का, अदिति, अरम, अनंत, शिवम आदि शामिल थे. कक्षा एक से सान्वी व सौम्या वर्षा ऋतु में प्रयोग किये जाने वाले वस्तुओं की वेश-भूषा में दिखी. अनंत व शिवम बादल व मेढ़क के वेश-भूषा में दिखे. संचालन कक्षा पांच की परी शिन्जा व आर्यन आनंद ने किया.

ये थे मौजूद

मौके पर निदेशक कैप्टेन आरसी यादव, उप प्राचार्य विश्वजीत पाल, अर्चना सिंह, अमरजीत कौर, कुमारी नूतन, गूंजा चौधरी, रूपा दासगुप्ता, भानू प्रताप, शैली, मारिया, श्वेता, अंकिता, आकाश कुमार मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version