बोकारो. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मंगलवार को तंबाकू निषेध दिवस की थीम ‘बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है’ पर बाइक रैली निकाली गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार व बोकारो जनरल अस्पताल के डीएमएस डॉ विभूति ने की. रैली सेक्टर 5 पत्थरकटटा चौक से राम मंदिर होते हुए सर्किट हाउस तक व सर्किट हाउस से समाहरणालय से बोकारो हवाई अड्डा से वापस पत्थरकट्टा चौक पर जाकर समाप्त हुई. सिविल सर्जन ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य बोकारो के युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभाव से अवगत कराना है. आम जनमानस से अपील है कि खुद तंबाकू के उपयोग से बचे साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करें.
झारखंड में प्रत्येक दिन 146 बच्चे पहली बार तंबाकू का करते हैं उपयोग
सीएस ने कहा कि झारखंड में प्रतिदिन 146 बच्चे पहली बार तंबाकू का उपयोग करना शुरू करते है, जो केवल 13 से 15 आयुवर्ग के बच्चे होते है. ऐसे में हम सभी स्कूल के संचालक व प्राचार्य से अनुरोध करना चाहते है कि स्कूल के 100 गज के दायरे में जितनी भी दुकानें हैं. उनको तंबाकू उत्पाद न बेचने दें. क्योकि युवाओं को नशे वाली चीजों से बचाना हम सभी लोगों का दायित्व है. झारखंड में लगभग 88 लाख लोग तंबाकू का प्रयोग किसी न किसी रूप में करते है. इसमें हर वर्ष लगभग 35000 लोग तंबाकू से होने वाले जनित रोगों की वजह से मौत के शिकार हो जा रहे हैं. जिला परामर्शी मो असलम ने बताया कि बोकारो जिला में तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है. सभी थाना प्रभारी द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. रैली के दौरान नोडल पदाधिकारी एनसीडी डाॅ सुधा सिंह, आरसीएच पदाधिकारी डाॅ सेलिना टुडू, डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा, डीडीएम कुमारी कंचन, चिकित्सक मो सज्जाद आलम, आरती कुमारी मिश्रा, छोटेलाल दास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है