बोकारो.
सेक्टर वन स्थित संत जेवियर्स विद्यालय में शनिवार को संत जेवियर्स बोकारो की मेजबानी में सीआइएससीइ जोनल एथेलेटिक्स मीट 2024 का आयोजन किया गया. शुरुआत स्पोर्ट्स फ्लैग को फहराकर स्कूल के प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे ने की. कहा : खेलकूद में किसी के जीतने या हारने से ज्यादा महत्वपूर्ण खेल में हिस्सा लेना महत्व रखता है. खेलकूद में अनुशासन का बहुत अधिक महत्व होता है. खेल को खेल की भावना से खेलें. प्रतिस्पर्द्धा की भावना आपको आगे ले जाती है. खेल में हर खिलाड़ी की अपनी एक अलग पहचान होती है. अपनी पहचान को कभी खोने नहीं दें.जोनल एथलेटिक्स मीट का विजेता बना संत ज़ेवियर्स स्कूल बोकारो :
सीआइएससीइ जोनल एथलेटिक्स मीट 2024 का विजेता का खिताब संत ज़ेवियर्स स्कूल बोकारो के नाम रहा. उप विजेता का खिताब डीनोबिली एफआरआइ को मिला. एथलेटिक्स मीट में अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में 13 विद्यालय संत जेवियर्स स्कूल बोकारो स्टील सिटी बोकारो, डीएनएस सीएमआरआइ, डीएनएस एफआरआइ, डीएनएस मैथन, कारमेल धनबाद, डीएनएस सिंदरी, डीएनएस सीटीपीएस, लोयला तालडांगा, कारमेल डिगवाडीह, डीएनएस मुगमा, डीएनएस भूली, डीएनएस कोड़ाडीह, डीएनएस गोमो शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन नेहा डेविस ने किया. सभी वर्ग के विजेताओं को मेजबान स्कूल के प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे ने सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है