कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन जरूरी

फुसरो : फुसरो के युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूरे देश में लॉकडाउन को और 19 दिनों तक बढ़ाये जाने का स्वागत किया है. कहा : लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही हम कोरोना महामारी से जीत सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में बढ़ाये गये लॉकडाउन रामबाण […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2020 1:26 AM

फुसरो : फुसरो के युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूरे देश में लॉकडाउन को और 19 दिनों तक बढ़ाये जाने का स्वागत किया है. कहा : लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही हम कोरोना महामारी से जीत सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में बढ़ाये गये लॉकडाउन रामबाण साबित होगा. कोरोना से बचने के लिए हर किसी को लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहने की जरूरत है, तभी हम कोरोना से जीत सकते हैं.सोनू अग्रवाल प्रधानमंत्री के फैसले को सम्मान करते हुए लॉकडाउन में बिना किसी जरूर काम के हमें घरों से नहीं निकलना चाहिए.

महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन ही सहारा है. कोरोना से बचाव के लिए सावधानी अपनाना बहुत जरूरी है.रोहित मित्तल19 दिनों तक बढ़ाये गये लॉकडाउन से हमें घबराना नहीं चाहिए. सभी लोगों को उत्साह के साथ लॉकडाउन का पालन करते हुए कोरोना से जंग में शामिल होना चाहिए. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना चाहिए. सुशांत राइका कोरोना महामारी से बचने के लिए हर किसी को अपने घरों में ही रहना चाहिए.

अपना और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हमें नियमों का पालन सही तरीके से करना चाहिए. दूसरों को भी लॉकडाउन के पालन के लिए प्रेरित करना चाहिए.ओम प्रकाश राजाकोरोना से बचाव के लिए घर में रहना ही सबसे सुरक्षित उपाय है. लोगों को भी घर में रहने की सलाह देना चाहिए. देश को कोरोना से बचाने के लिए एक-एक व्यक्ति को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की जरूरत है.प्रिंस राज

Next Article

Exit mobile version