चास. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर उपायुक्त कार्यालय के समीप जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वावधान में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर धरना दिया गया. अध्यक्षता फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष संजय कुमार मोदक व जिला महामंत्री विक्रम कुमार महतो ने किया. फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक व राष्ट्रीय सह संयोजक कौशल किशोर ने कहा कि देशहित में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना बहुत जरूरी है. कहा कि फाउंडेशन किसी जाति धर्म का विरोधी नहीं है. बढ़ती जनसंख्या के कारण आज जो हालत और स्थितियां बन रही है वह आने वाले पीढ़ी के लिए चिंताजनक है. भारत में बढ़ती जनसंख्या के कारण देश में सामाजिक, आर्थिक व पर्यावरणीय संकट होने लगा है. अगर इसी तरह जनसंख्या का संतुलन बिगड़ता गया तो गृह युद्ध की आशंका बढ़ जायेगी. धन्यवाद ज्ञापन फाउंडेशन के जिला सचिव गोपाल साह ने किया. धरना के बाद फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के नाम 11 सूत्री मांग पत्र बोकारो उपायुक्त को सौंपा.
विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठन के लोग हुए शामिल :
धरना में फाउंडेशन की महिला प्रदेश सचिव साध्वी झा, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक जगनानी, संयोजक पूर्व उप मेयर अविनाश कुमार, सचिव गोपाल साह, करमचंद गोप, उपाध्यक्ष गौरीशंकर सिंह, महिला जिला अध्यक्ष सीमा कुमारी, प्रदेश मंत्री जीवधन मांझी, जिला मंत्री महादेव मरांडी, भाजपा नेत्री परिंदा सिंह, भाजपा जिला मंत्री धीरज झा ,पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश्वर प्रसाद सिंह, अजीत सिन्हा, शिव शंकर राय, विश्व हिंदू परिषद धनबाद विभाग मंत्री राजेश दुबे, शिबू बाउरी, गणेश दत्ता, माधव रजवार, मंजू देवी, मीना देवी, मनभूल सिंह आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है