मतदान का प्रतिशत बढ़ाना हर नागरिक का कर्तव्य
डीएवी छह परिसर में प्रभात खबर के वोट करें, देश गढ़ें अभियान में शिक्षक-शिक्षिका व कर्मी ने ली शपथ
बोकारो. डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 के परिसर में प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली. साथ ही अन्य शिक्षक-शिक्षिका, अभिभावक, मतदान करने योग्य विद्यार्थी व लोगों को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. प्रभात खबर की ओर से कॉलेज परिसर में वोट करें, देश गढ़ें अभियान चलाया गया. प्राचार्य बृज मोहन लाल दास सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मी शामिल हुए. उपस्थित सभी शिक्षक व कर्मियों ने चुनाव के दिन पड़ोसी व मित्रों को साथ लेकर अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले मतदान करने का संकल्प लिया. कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाना हर जिम्मेदार नागरिक का पहला कर्तव्य ही नहीं फर्ज भी है. इसे हमलोग हर हाल में निभाएंगे. वोट हमारा अधिकार है. पहले मतदान करेंगे. इसके बाद ही कोई दूसरा कार्य करेंगे. शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक व प्रेरित करेंगे. मतदान का प्रतिशत बढ़ने से ही सही प्रत्याशी का चुनाव संभव है. स्कूल के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने सभी को मतदान की शपथ दिलायी. इसमें प्रभारी नागेंद्र प्रसाद, बाल शेखर झा, गौतम कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, आभा सिंह, ममता कुमारी, भावना घाले, तनु मंडल, रूपा सिंह, कुमार समरेश, श्याम भूषण श्रीवास्तव सहित शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है