Loading election data...

मतदान प्रतिशत बढ़ाना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य

जिला रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास परिसर में प्रभात खबर के वोट करें, देश गढ़ें अभियान में शिक्षक व कर्मियों ने ली शपथ

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 11:15 PM

चास. जिला रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास के प्राचार्य, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों ने इस बार लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली है साथ ही दूसरे शिक्षक, विद्यार्थियों और अन्य मतदाताओं को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. शुक्रवार को प्रभात खबर की ओर से स्कूल परिसर में वोट करें, देश गढ़ें अभियान चलाया गया. इसमें सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी शामिल हुए. उपस्थित सभी शिक्षक व कर्मियों ने चुनाव के दिन पड़ोसी मित्र को साथ लेकर अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले मतदान करने का संकल्प लिया. कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है. जिसे हमलोग हर हाल में निभाएंगे. वोट हमारा अधिकार है, इसलिए पहले मतदान करेंगे उसके बाद ही कोई दूसरा कार्य करेंगे. शत-प्रतिशत मतदान के लिए अन्य मतदाताओं को जागरूक और प्रेरित करेंगे. मतदान का प्रतिशत बढ़ने से ही सही प्रत्याशी का चुनाव संभव है. स्कूल के प्रभारी प्राचार्य डॉ संतोष कुमार ने कार्यक्रम में सभी लोगो को मतदान की शपथ दिलायी. इसमें शिक्षक महेश महतो, मृत्युंजय कुमार, टीकाराम टुडू, उमाशंकर विश्वकर्मा, सतीश चंद्र पांडेय, अंबुज कुमार, अजीत कुमार दास, नितेश गुप्ता, डॉ रवि भूषण, रंजीत पांडेय, मसूद आलम, एजाज हुसैन, शक्ति सिंह, यशवंत ठाकुर, अंजनी कुमार झा, गुरप्रीत कौर, जीवनलता कुमारी, सविता लकड़ा, रजनीगंधा, डॉ निरुपमा कुमारी, सुषमा कुमारी, धर्मशीला, कुमारी आभा, रंजना कुमारी, जयंती कुमारी, स्नेहा कुमारी व अन्य शामिल थे.

वोट हमारा अधिकार, चुनाव को पर्व की तरह मनाएं

प्रभारी प्राचार्य डॉ संतोष कुमार ने कहा कि हमारे देश में लोगों को वोट का सामान अधिकार दिया गया है. वोट करना हम सभी का अधिकार है. अगर हम चुनाव को पर्व की तरह मनाएंगे, तो मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. हर देशवासी को अपने मत के द्वारा एक योग्य, कर्मठ व ईमानदार छवि के व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए. जो हर प्रकार की समस्या का समाधान कर सके. मतदान प्रतिशत बढ़ने से सही प्रत्याशी का चयन होगा.

युवा मतदाता बढ़-चढ़ कर करें मतदान

वरीय शिक्षक डॉ रवि भूषण ने कहा कि 18 वर्ष के ऊपर के युवाओं को भारी संख्या में अपना मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. गर्मी बहुत बढ़ी हुई है, लेकिन मतदान के प्रति युवाओं का उत्साह गर्मी पर भारी पड़ना चाहिए. तभी युवाओं को जोश देखकर अन्य लोग मतदान को लेकर उत्साहित होंगे और मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. हम सभी का नैतिक कर्तव्य है की हम जात-पात से ऊपर उठकर मतदान करे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version