बोकारो. रक्षा बंधन का त्योहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है…बंधा एक रेशम की डोर से भाई-बहन का प्यार है… के साथ बोकारो के विभिन्न स्कूलों में रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया. छात्राओं ने छात्रों की कलाइयों पर राखी बांधी. स्कूलों में राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
बारी को-ऑपरेटिव स्थित वाईएमसीए इंटरनेशनल अकादमी में शनिवार को रक्षा बंधन मनाया गया. निदेशक अर्पण मधई बेक ने कहा कि यह त्योहार भाई-बहन का हीं नहीं, यह एक दूसरे की रक्षा, सुरक्षा, स्नेह, प्रेम भाई-चारे का प्रतीक हैं. प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का उपयोग करते हुए अद्भुत राखियां तैयार की. कुछ बच्चों ने मोती, चूड़ियों और रंग- बिरंगी धागों से तो कुछ ने कागज और फूलों से राखियां सजाई. छात्रों ने रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए खूबसूरत राखियां तैयार की. प्राचार्य सुभाशीष चौबे ने कहा कि यह भाई-बहन की अटूट प्रेम का त्योहार है. निर्णायक मंडली में भारती, ममता, संगीता, सुचित्रा, रंजीता, रानी, मुनमुन, रजनीकांत, कैलाश सिंह शामिल थे. अभिनव कुमार, अंश कुमार, नव्या चौधरी, आयुष कुमार, रानी, साक्षी, मुदस्सिर, दिवाकर कुमार, अंशिका, खुशी, दीपा, गरिमा, कृतिका, रेशमा परवीन, शिफा परवीन, अनामिका, मन्नत कुमारी, खुशी, लवली यादव, आरिफा, सोनाली, डोली कुमारी, रोशनी परवीन को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.जीजीपीएस-चास : छात्राओं ने छात्रों की कलाइयों पर बांधी राखी
गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल चास में रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इसमें प्राइमरी विंग के चौथी व पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया. छात्राओं ने छात्रों की कलाइयों पर रंग-बिरंगी राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की. छात्रों ने उनकी रक्षा की शपथ ली. प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. प्राइमरी विंग की समन्वयक मुनमुन कर्मकार, सह समन्वयक उषा कुमार उपस्थित थे.वहीं
एआरएस लिटिल हार्ट पब्लिक स्कूल की बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी व सेक्टर-03 थाना मोड़ शाखा में शनिवार को रक्षा बंधन महोत्सव मनाया गया. महोत्सव में छात्रों ने फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है… गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं, छात्राओं ने छात्रों की कलाई में राखी बांधी. निदेशिका रमिता यादव ने बच्चों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी. एमएनबी पब्लिक स्कूल बीएसएल एलएच में शनिवार को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया. इसमें कक्षा एक से सात के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक राखी बनायी. स्कूल के प्रधानाचार्य रिंकेश कुमार ने कहा कि उन्होंने कहा कि त्योहार हमारे जीवन में खुशी, उत्साह व नया रंग भर देते है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है