24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया : प्रोडक्शन में 4.75 फीसद का रहा नेगेटिव ग्रोथ

विदित हो कि कोल इंडिया का चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन का लक्ष्य 660 मिलियन टन तय था. कोल इंडिया की सिर्फ तीन कंपनी इसीएल, डब्लूसीएल एवं एनसीएल ने लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है.

बेरमो : विदित हो कि कोल इंडिया का चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन का लक्ष्य 660 मिलियन टन तय था. कोल इंडिया की सिर्फ तीन कंपनी इसीएल, डब्लूसीएल एवं एनसीएल ने लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है. कंपनी सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन के कारण भी उत्पादन में थोड़ा कमी आयी.

कंपनी उत्पादन लक्ष्य उत्पादन हुआ ग्रोथ (गत वर्ष की तुलना में)

इसीएल 53.50 मिलियन टन 50.41 मिलियन टन + .25 फीसदी

बीसीसीएल 36 मिलियन टन 27.73 मिलियन टन – 3.31 फीसदी

सीसीएल 77 मिलियन टन 66.89 मिलियन टन – 1.83 फीसदी

एनसीएल 106.25 मिलियन टन 108.05 मिलियन टन + 6.55 फीसदी

डब्लूसीएल 56 मिलियन टन 57.64 मिलियन टन + 4.46 फीसदी

एसइसीएल 170 मिलियन टन 150.55 मिलियन टन -6.80 फीसदी

एमसीएल 160 मिलियन टन 140.63 मिलियन टन -3.79 फीसदी

एनइसी 0.75 मिलियन टन 9.52 मिलियन टन – .27 फीसदी

गत वर्ष भी हासिल नहीं हो पाया लक्ष्यकोल इंडिया की आनुषंगिक इकाई सीसीएल ने चालू वित्त वर्ष में 66.89 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया जो गत वर्ष की तुलना में 1.83 फीसदी का निगेटिव ग्रोथ है. गत वित्त वर्ष में सीसीएल ने 68.7 मिलियन टन उत्पादन किया था. चालू वित्त वर्ष में सीसीएल का उत्पादन लक्ष्य 77 मिलियन टन था. एक माह पूर्व कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद कुमार अग्रवाल ने सीसीएल दौरे में उत्पादन लक्ष्य को घटाकर 72 मिलियन टन किया था. सीसीएल गत वर्ष का उत्पादन 68 मिलियन टन भी नहीं कर पाया. एरिया किया गया उत्पादन

मगध-आम्रपाली 180 लाख टन

पिपरवार 148.34 लाख टन

ढोरी 42 लाख टन

बीएंडके 79.33 लाख टन

गिरिडीह 1.28 लाख टन

एनके 65.36 लाख टन

हजारीबाग 23.46 लाख टन

कथारा 29.05 लाख टन

कुजू 17.28 लाख टन

रजरप्पा 14.01 लाख टन

रजहरा 11.65 लाख टन

बरका-सयाल 45.33 लाख टन

अरगड्डा एरिया 11.18 लाख टन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें