नावाडीह. झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति की ओर से नावाडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में सोमवार को जबर टुसू परब का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्रखंड के विभिन्न गांवों की युवतियों की चालीस टोलियां हस्त निर्मित टुसू पालकी लेकर गाजा-बाजा के साथ थिरकते हुए जुलूस के शक्ल में पहुंचेंगी और प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगी. पहले तीन स्थानों पर आयी टोलियों को डुमरी विधायक जयराम महतो और जेएलकेएम उपाध्यक्ष मोतीलाल महतो द्वारा पुरस्कृत करेंगे. आयाेजन को लेकर जेएलकेएम के प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण महतो, जिप सदस्य फूलमती देवी, पंसस गीता देवी, गणेश प्रसाद महतो, देवानंद महतो, प्रखंड सचिव संजय राय, संदीप झारखंडी, मनोज कुमार महतो, सुंदर महतो, खगेंद्र महतो, अनुपमा महतो, वकील महतो, दिनेश महतो, शिव प्रकाश, विजय महतो, टिंकू शर्मा आदि लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है