14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 12th Commerce Result: जेवर कारीगर की बेटी निक्की कुमारी बनीं स्टेट टॉपर, बैंक अधिकार बनने की इच्छा

जैक इंटर कॉमर्स और आर्ट्स में लड़कियों ने बाजी मारी है. आर्ट्स में हजारीबाग की मानसी साहा और कॉमर्स में चंद्रपुरा की निक्की कुमारी स्टेट टॉपर बनी है. निक्की कुमारी बैंकिंग क्षेत्र में जाना चाहती है.

JAC 12th Commerce Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक की ओर से गुरुवार को इंटर आर्ट्स और कॉमर्स फैकल्टी का रिजल्ट जारी हुआ है. इसके तहत आर्ट्स में हजारीबाग की मानसी साहा स्टेट टॉपर बनी है, वहीं कॉमर्स फैकल्टी में बोकारो जिला अंतर्गत चंद्रपुरा की निक्की कुमारी स्टेट टॉपर बनी है. निक्की ने इस परीक्षा में कुल 478 नंबर लायी है.

डीसीवी प्लस टू, चंद्रपुरा की छात्रा है निक्की कुमारी

इंटर कामर्स परीक्षा में राज्य में टॉप करने वाली निक्की कुमारी बोकारो के चंद्रपुरा स्थित डीवीसी प्लस टू की छात्रा है. इस परीक्षा में निक्की को 478 अंक मिला है. इनका पसंदीदा सबजेक्ट एकाउंटस है जिसमें उसे 97 अंक मिले हैं. इसके अलावा उसे इंग्लिश में 90, बीएसटी में 98, इकोनोमिक्स में 95 और ईटीपी में 98 नंबर मिले हैं. उसकी सफलता पर पिता दीपक स्वर्णकार, माता किरण देवी, बहन बेबी कुमारी सहित अन्य सदस्यों में खुशी है.

बैंकिंग क्षेत्र में जाना चाहती है निक्की

अपनी सफलता पर बात करते हुए निक्की कुमारी ने कहा कि वो बैंकिंग क्षेत्र में जाना चाहती है. इसी को ध्यान में रखकर पढ़ाई की और सफलता मिली. निक्की ने कहा कि परीक्षा बेहतर होने के कारण रैंक मिलने की उम्मीद थी, लेकिन स्टेट टॉपर बनेंगे, ऐसा नहीं सोचा था. निक्की ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं शिक्षकों समेत अन्य सहपाठी को दिया है.

Also Read: JAC 12th Arts Result 2022: निजी वाहन चालक की पुत्री मानसी साहा बनी स्टेट टॉपर, बनना चाहती है BDO

कड़ी मेहनत है सफलता का मंत्र

निक्की ने कहा कि बिना मेहनत बेहतर परिणाम नहीं पाया जा सकता है. बेहतर परिणाम के लिए मेहनत जरूरी है. इसलिए निरंतर पढ़ाई रखा और परिणाम सफल रहा. अन्य छात्रों के लिए निक्की कहती है कि बिना किसी सोच के निरतंर पढ़ाई जारी रखें. कड़ी मेहनत से ही परिणाम सामने आ सकता है. इसलिए मेहनत से कभी नहीं घबराएं. धैर्य बनाए रखें और कड़ी मेहनत जारी रखें.

परिवार का बढ़ाया मान

ज्वेलरी कारीगर दीपक कुमार स्वर्णकार की प्रतिभाशाली बेटी निक्की कुमारी स्टेट टॉपर बनकर घर-परिवार का मान बढ़ाया है. गरीब परिवार से संबंध रखने वाले इस परिवार की बेटियां प्रतिभाशाली रही है. 2018 के इंटर कामर्स की परीक्षा में बेटी बेबी कुमारी डीवीसी प्लस टू विद्यालय की टॉपर रही थी, जबकि जिले में उसका स्थान तीसरा था. इस बार निक्की ने उससे भी बेहतर प्रदर्शन किया है. हालांकि, इस सफलता का श्रेय बहन बेबी के अलावा परिजन और शिक्षकों को दिया है. घर पर बेबी ही उसे पढ़ाती है.

निक्की की बहन हमेशा किया प्रोत्साहित

निक्की बताती है कि बहन ने ही बेहतर करने के लिए उसे प्रोत्साहित किया. इस परिवार में चार बेटियां हैं जिसमें निक्की सबसे छोटी है. इसके बाद एक भाई है. घर का माहौल सिर्फ पढ़ाई वाला है. उसकी बहन बेबी घर पर ही कामर्स का ट्यूशन पढ़ाती है. कॉमर्स में ट्यूशन करने वाले उसके 10 विद्यार्थी ने भी अच्छा रिजल्ट किया है.

Also Read: JAC 12th Arts Commerce Result 2022: आटर्स में खूंटी और कॉमर्स में जामताड़ा जिला आगे

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें