बोकारो : आर्ट्स में लड़कियां रहीं आगे, तो कॉमर्स में लड़कों ने बाजी मारी

बोकारो जिला में 96.08 प्रतिशत लड़कों ने तो 96.93 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता पायी है. हालांकि पिछले वर्ष जिले में 97.54 प्रतिशत लड़कों ने तो 98.44 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता हासिल की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2023 8:54 AM
an image

झारखंड बोर्ड की ओर से मंगलवार को 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया. आर्ट्स में जिला में 14,742 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 6304 छात्र व 8438 छात्रा शामिल थे. 14236 विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमें 6057 छात्र व 8179 छात्रा शामिल हैं. 6757 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इनमें 2689 छात्र व 4068 छात्राएं शामिल हैं. वहीं, 7172 विद्यार्थियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इनमें 3200 छात्र व 3972 छात्राएं शामिल हैं. इसके अलावा 304 विद्यार्थियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इनमें 166 छात्र व 138 छात्राएं शामिल हैं. वहीं, 478 विद्यार्थी फेल हुए है. इनमें छात्र 241 व छात्रा 237 शामिल हैं.

बोकारो जिला में 96.08 प्रतिशत लड़कों ने तो 96.93 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता पायी है. हालांकि पिछले वर्ष जिले में 97.54 प्रतिशत लड़कों ने तो 98.44 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता हासिल की थी. वहीं, कॉमर्स में जिला में 2118 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें छात्र 1089 व छात्रा 1029 शामिल थे. 1929 विद्यार्थी पास हुए है. इनमें छात्र 967 व छात्रा 962 शामिल हैं. 1729 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इनमें 846 छात्र व 883 छात्राएं शामिल है.

198 विद्यार्थियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इनमें 120 छात्र व 78 छात्राएं शामिल हैं. दो विद्यार्थियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं, 186 विद्यार्थी फेल हुए हैं. इनमें 120 छात्र व 66 छात्रा शामिल हैं. बोकारो जिला में 88.79 प्रतिशत लड़कों ने तो 93.48 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता पायी है. हालांकि पिछले वर्ष जिले में 90.73 प्रतिशत लड़कों ने तो 94.06 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता हासिल की थी.

Exit mobile version