14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC Board Result 2024: मैट्रिक में किसान के बेटे नितेश कुमार महतो ने किया बोकारो टॉप, डॉक्टर बनकर गरीबों का करेगा मुफ्त इलाज

JAC Board Result 2024: मैट्रिक की परीक्षा में किसान के बेटे नितेश कुमार महतो ने बोकारो जिला टॉप किया है. इसके साथ ही झारखंड में 8वां स्थान हासिल किया है. वह डॉक्टर बनकर गरीबों का मुफ्त इलाज करेगा.

JAC Board Result 2024: चास (बोकारो)-झारखंड के बोकारो जिले के चास प्रखंड के पुंडरु गांव निवासी नितेश कुमार महतो ने मैट्रिक की परीक्षा में 487 अंक लाकर राज्य में आठवां व जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जनता हाईस्कूल पुंडरू, चास का छात्र नितेश कुमार महतो डॉक्टर बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहता है.

डॉक्टर बनकर जरूरतमंदों का करेंगे मुफ्त इलाज
नितेश कुमार महतो ने ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में कहा कि कई गरीब और मजदूर तबके के लोग पैसे की कमी की वजह से बेहतर इलाज नहीं करा पाते हैं. कई लोगों की जान चली जाती है. इसलिए डॉक्टर बनकर जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज करेंगे. उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत करनी जरूरी है. नितेश कुमार महतो के पिता दिलीप कुमार महतो किसान व माता मां गृहणी हैं.

ALSO READ: JAC Board Result: झारखंड मैट्रिक रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा, टॉप 10 में 44 में से 34 लड़कियां

चास के किसान के बेटे नितेश को झारखंड में आठवां स्थान
चास प्रखंड के पुंडरु गांव निवासी किसान दिलीप कुमार महतो के पुत्र नितेश कुमार महतो ने झारखंड में आठवां व बोकारो जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, समाज व जिले का नाम रोशन किया है. नितेश कुमार महतो ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी को पहले अपनी सिलेबस को पूरा कर लगातार अभ्यास करना चाहिए, तभी सफलता मिलेगी.

टॉपर बनने की नहीं थी उम्मीद
नितेश कुमार महतो ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर अंक आने की उम्मीद थी, लेकिन यह कभी सोचा नहीं था कि झारखंड में आठवां और बोकारो जिले का टॉपर बनूंगा. उन्होंने कहा कि मेरे पापा एक किसान और मां गृहणी हैं. माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों के दिशा-निर्देश में पढ़ाई कर सफलता प्राप्त की. नितेश के पिता दिलीप महतो ने कहा कि पढ़ाई लिखाई में कभी भी बेटे को कोई भी कमी महसूस नहीं होने दी. आज बेटे की सफलता से मेरी मेहनत की मजदूरी मिल गयी.

ALSO READ: Jharkhand Board Result: मैट्रिक में टॉप-10 में 44 स्टूडेंट्स, टॉपर ज्योत्सना ज्योति समेत 19 विद्यार्थी हजारीबाग के एक स्कूल से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें