Bokaro News : 26 जनवरी की झांकी में दिखेगा जगन्नाथ मंदिर, पुलिस विभाग डिजिटल अरेस्ट के प्रति करेगा जागरूक

Bokaro News : गणतंत्र दिवस के झांकी की थीम पर उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की चर्चा, दिये कई दिशा-निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 11:18 PM

बोकारो, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभाग की ओर से निकाले जाने वाली झांकी की थीम पर चर्चा की. डीडीसी ने क्रमवार विभिन्न विभागों के झांकी की तैयारी व उसके थीम की जानकारी ली. उप विकास आयुक्त ने सभी को झांकियों को ससमय तैयार करने व झांकी के लिए वाहन के लिए सभी विभागों को परिवहन विभाग से संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया. कई थीम पर सुधार को लेकर सुझाव दिया. पुलिस विभाग की ओर से साइबर क्राइम-डिजीटल अरेस्ट, अग्निशामन विभाग द्वारा आग बुझाने की गतिविधि, चास नगर निगम द्वारा रेन वार्टर हार्वेस्टिंग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जगरनाथ मंदिर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत-डिजीटल मिशन, मत्स्य विभाग द्वारा केज फिसिंग, गव्य एवं पशुपालन विभाग द्वारा पेट क्लिनिक-मुख्यमंत्री पशुधन योजना, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा ग्रे वाटर मैनेजमेंट, कृषि-नाबार्ड-अग्रणी बैंक द्वारा कृषक पाठशाला-एफपीओ, जेएसएलपीएस द्वारा आर्थिक गतिविधि-लखपति दीदी, जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा मंईयां सम्मान योजना और परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित थीम की जानकारी दी गयी. मौके पर डीआरडीए निदेशक मेनका, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पीयूष, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलखो, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला पशु पालन पदाधिकारी डॉ मनोज मणि, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य विभागों के कर्मी उपस्थित उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version