Loading election data...

Jagarnath Mahto Health Update : चेन्नई में भर्ती झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का कैसा है स्वास्थ्य, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Jagarnath Mahto Health Update : रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. वह चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती हैं. कोरोना संक्रमित शिक्षा मंत्री को रांची के रिम्स से मेडिका में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए चेन्नई में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2020 8:51 AM
an image

Jagarnath Mahto Health Update : रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. वह चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती हैं. कोरोना संक्रमित शिक्षा मंत्री को रांची के रिम्स से मेडिका में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए चेन्नई में भर्ती कराया गया है.

चेन्नई के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (एमजीएम) के पल्मोनोलॉजी विंग में भर्ती कोरोना संक्रमित शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की स्थिति में सुधार हो रहा है. शिक्षा मंत्री को एकमो मशीन में रखा गया है. फेफड़ा को आराम देने से स्वास्थ्य में सुधार दिख रहा है.

शिक्षा मंत्री का स्वास्थ्य बेहतर होने की उम्मीद वहां के डॉक्टर कर रहे हैं. अस्पताल के लंग्स ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ व चेस्ट मेडिसिन विंग के क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ अपार जिंदल ने बताया कि शिक्षा मंत्री का स्वास्थ्य स्थिर है. धीरे-धीरे सब कुछ ठीक होगा.

Also Read: विधायक ढुलू महतो का ऑडियो वायरल- अनूपवा के बोल दिहीं, विधायक जी फोन करल हलो, औकरो औकात बताय देबो

कोरोना की दोबारा जांच की कोई आवश्यकता नहीं है. आरटीपीसीआर जांच को बार-बार दोहराया नहीं जाता है. 20 दिनों के भीतर संक्रमित व्यक्ति अपने आप निगेटिव हो जाता है. ऐसे में कोरोना जांच को हम ज्यादा जरूरी नहीं समझ रहे हैं. कोरोना के कारण उनके फेफड़ा में जो दुष्प्रभाव हुआ है, उसको ठीक करना ज्यादा जरूरी है.

Also Read: National Green Tribunal : राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का आदेश, नौ से ज्यादा पशु पालने के लिए लेनी होगी मंजूरी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version