Loading election data...

Jagarnath Mahto Health Update : चेन्नई में इलाजरत झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की कैसी है तबीयत, कब लौट रहे झारखंड, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Jagarnath Mahto Health Update, बेरमो : झारखंड के शिक्षा मंत्री और डुमरी के झामुमो विधायक जगरनाथ महतो को सोमवार की रात लगभग 10 बजे आइसीयू से जेनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. इसके पहले चेन्नई स्थित महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (एमजीएम) में इलाजरत मंत्री ने सोमवार की रात लगभग आठ बजे वीडियो कॉल से प्रभात खबर से बातचीत की. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने कहा कि रात में उन्हें जेनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जायेगा. अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2021 9:22 AM

Jagarnath Mahto Health Update, बेरमो : झारखंड के शिक्षा मंत्री और डुमरी के झामुमो विधायक जगरनाथ महतो को सोमवार की रात लगभग 10 बजे आइसीयू से जेनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. इसके पहले चेन्नई स्थित महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (एमजीएम) में इलाजरत मंत्री ने सोमवार की रात लगभग आठ बजे वीडियो कॉल से प्रभात खबर से बातचीत की. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने कहा कि रात में उन्हें जेनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जायेगा. अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं.

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि चलने-फिरने में थोड़ी कमजोरी महसूस हो रही है. डॉक्टरों ने कहा है कि धीरे-धीरे ताकत आ जायेगी. सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं है. मंत्री के पुत्र अखिलेश महतो ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह में अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है.

Also Read: Duck Farming In Jharkhand : झारखंड के बुजुर्ग किसान ने बतख पालन से दिखाई आत्मनिर्भरता की राह, पलायन करने वाले युवाओं को दे रहे स्वरोजगार का मंत्र

वीडियो कॉल से वे योजनाओं का हाल ले रहे हैं. मालूम हो कि मंत्री श्री महतो 19 अक्तूबर 2020 से एमजीएम में भर्ती हैं. 10 नवंबर को उनका लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया था. वह प्रतिदिन डुमरी विधानसभा क्षेत्र में संचालित योजनाओं का कार्य वीडियो कॉल के माध्यम से देख रहे हैं. रविवार को उन्होंने जगरनाथ महतो इंटर कॉलेज मंझलाडीह (डुमरी) की चहारदीवारी निर्माण के कार्य को वीडियो कॉल के जरिये देखा और दिशा-निर्देश दिया. प्रतिदिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपने गांव के सहयोगी समर्थकों को खुद फोन कर हाल-चाल ले रहे हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version