Jagarnath Mahto Latest Health Update, Ranchi News, रांची (सुनील कुमार झा) : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने राज्य के पारा शिक्षकों से आंदोलन वापस लेने की अपील की है. उन्होंने शनिवार को प्रभात खबर संवाददाता से चेन्नई के एमजीएम अस्पताल से दूरभाष पर बात की. उन्होंने कहा कि वह प्रभात खबर के माध्यम से राज्य के पारा शिक्षकों से निवेदन करते हैं कि वह अपना आंदोलन वापस ले लें. उन्हें दूसरी जिंदगी मिली है और इसमें वह पहला काम पारा शिक्षकों का ही करेंगे. सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी. इसके बाद एक सप्ताह के अंदर वह झारखंड लौटेंगे. राज्य की जनता के साथ सरस्वती पूजा मनायेंगे. जगरनाथ महतो ने कहा कि जब उन्होंने मंत्री के रूप में अपना योगदान दिया था, तब भी पहला हस्ताक्षर पारा शिक्षकों से संबंधित फाइल पर ही किया था. हेमंत सरकार में किसी को आंदोलन करने की आवश्यकता नहीं है. सरकार मांगों को लेकर गंभीर है.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो सितंबर में कोरोना संक्रमित हुए थे. जिसके बाद उनकी तबीयत काफी बिगड़ गयी. बाद में उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका फेफड़ा ट्रांसप्लांट हुआ. अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और इस माह झारखंड लौटेंगे. चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से शनिवार को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विद्युत वरण महतो मिलने पहुंचे.
Also Read: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को 8 फरवरी को अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिस दिन उनकी तबीयत खराब हुई, उस दिन पारा शिक्षकों की मांगों को लेकर बैठक प्रस्तावित थी. लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उस दिन बैठक नहीं हो पायी, जिससे मांग पूरी होने में थोड़ी देरी हुई. लेकिन अब पारा शिक्षकों की जो भी लंबित मांग है, वह जल्द पूरी होगी. कमेटी की ओर से उनकी मांगों पर निर्णय लिया जा चुका है नियमावली का ड्राफ्ट भी फाइनल है.
राज्य के पारा शिक्षक स्थायीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन के प्रथम और द्वितीय चरण में पारा शिक्षकों ने राज्य के सत्ताधारी दल के सभी विधायकों और मंत्रियों के आवास के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. अब 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष पारा शिक्षकों का प्रदर्शन प्रस्तावित है.
Posted By : Guru Swarup Mishra