बेरमो कोयलांचल में गूंजा जय श्री राम
बेरमो कोयलांचल में गूंजा जय श्री राम
बेरमो/फुसरो. बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में रामनवमी का त्योहार श्रद्धा व उत्साह के साथ बुधवार को मनाया गया. शहरों से लेकर गांवों तक जगह-जगह झांकी के साथ भव्य जुलूस निकाला गया. खेल व करतबों का प्रदर्शन हुआ. महावीर मंदिरों में पूजा के बाद ध्वाजारोहण किया गया. घरों में लोगों ने महावीरी ध्वज फहराया.
फुसरो भूतबंगला महावीर मंदिर, पुराना बीडीओ ऑफिस मंदिर, ब्लॉक कॉलोनी, नया रोड फुसरो, सुभाषनगर, जवाहरनगर, अमलो बस्ती, पटेलनगर, आंबेडकर कॉलोनी, पिछरी, अंगवाली, चलकरी आदि के मंदिरों में पूजा के बाद मंदिर कमेटियों ने जुलूस निकाला. भूतबंगला मंदिर कमेटी और पुराना बीडीओ ऑफिस मंदिर कमेटी ने फुसरो बाजार में जुलूस निकाला. इसमें हजारों लोग शामिल हुए. जुलूस में महिलाएं भक्ति गीतों पर जमकर झूमीं. विभिन्न मंदिरों से निकला जुलूस क्षेत्र भ्रमण करते हुए केंद्रीय अखाड़ा करगली बाजार पहुंचा. इस दौरान लोगों ने आतिशबाजी की. जुलूसों में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, रावण, जटायु, राधे- कृष्ण, भूत पिशाच, भारत माता आदि की आकर्षक झांकियां शामिल थीं. फुसरो भूतबंगला व पुराना बीडीओ ऑफिस की झांकी व जुलूस फुसरो बाजार, नया रोड होते हुए केंद्रीय अखाड़ा पहुंचा. केंद्रीय अखाड़ा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जुलूस का स्वागत किया. यहां कलाकारों ने लाठी खेल, भक्ति नृत्य, नाटक, हैरतअंगेज कतरब का प्रदर्शन किया. केंद्रीय अखाड़ा कमेटी में युगेश तिवारी, राजन साव, राकेश सिंह, उत्तम सिंह, दिलीप गोयल, बिनोद गोयल, नवीन गुप्ता, दीपक दुबे, प्रेम गुप्ता, दीपक गुप्ता, अजय साव, श्रवण अग्रवाल, बिनोद गोयल, डॉ सुरेंद्र सिंह, कुल्ला राव, रंजीत कुमार, अनिल कुमार, कृष्ण कुमार, रघुवीर प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद, राजू सिंह, सेलवन राज, अपूर्वा घोष, संजय कुमार अंबाष्टा, जितेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, रितेश तिवारी, स्वप्न कुमार मुखर्जी, आनंद साव, पवन शर्मा, दिलीप कुमार दत्ता, टिंकू कुमार, नवीन कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार साव, करियां घांसी, शिव शंकर शर्मा, मुकेश कुमार सिंह, प्रकाश साव, विजय ठाकुर, मंतोष गुप्ता, सुबोध गुप्ता आदि शामिल थे. जुलूसों में भाजपा नेता विक्रम पांडेय, कृष्ण कुमार, भरत वर्मा, कृष्ण कुमार चांडक, आर उनेश, वैभव चौरसिया, बैजू मालाकार, राकेश मालाकार आदि शामिल हुए. कहीं बंटी लस्सी, कहीं मिल्क सेक : फुसरो बाजार में कई सामाजिक संगठनों ने जुलूस में शामिल लोगों के लिए चना, गुड़, शरबत, पानी, कोल्ड ड्रिंक, छाछ आदि की व्यवस्था की. पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय, रामरतन उच्च विद्यालय के समीप नवयुवक संघ ढोरी बस्ती सौतारडीह, फुसरो में मालाकार एवं टीवी सेंटर, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, गुड्डू तिलकुट भंडार एवं श्री वस्त्रालय, बरनवाल नवयुवक संघ सह बरनवाल महिला समिति, बैंक मोड़ फुसरो में मारवाड़ी भाया, नया रोड फुसरो, करगली बाजार में झारखंड नवयुवक संघ सामाजिक संगठन आदि ने जुलूस में शामिल लोगों के लिए शरबत, लस्सी, मिल्क सेक, खीर व पेयजल की व्यवस्था की थी.