Bokaro News : शहनाज अख्तर के भजनों पर झूमा जैनामोड़

Bokaro News : श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर जागरण

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 1:19 AM

Bokaro News : जैनामोड़ स्थित दुर्गा मंदिर में अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन सोमवार को भजन गायिका शहनाज अख्तर ने भगवा रंग में भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को देर रात तक झुमाया. शहनाज अख्तर ने अपने शानदार भजनों से ऐसा समा बांधा की हर कोई प्रभु की भक्ति में लीन दिखा.

दुर्गा पूजा कमेटी ने किया स्वागत :

शहनाज अख्तर ने ‘छन-छन छनन बाजे मैया पांव पैजनिया…’ से जागरण की शुरुआत की. इसके पूर्व मंच पर आने पर दुर्गा पूजा समिति की ओर से शहनाज अख्तर का स्वागत किया गया. इसके बाद शहनाज अख्तर ने ‘ये भगवा रंग…,’ ‘अंबा माई उतरी हैं बाग में…,’ ‘ शंकर चौरा रे महामाई कर रही…,’ मैया जी झूम-झूम के…’ आदि भजनों की प्रस्तुति से हजारों की भीड़ को देर रात तक बांधे रखा.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोकारो विधायक श्वेता सिंह, प्रमुख देवनारायण भगत, सीओ प्रणव ऋतुराज, थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह, सुभाष चंद्र महतो, मनोज ठाकुर आदि शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर पूजा कमेटी के अध्यक्ष रविशंकर सिंह, सचिव मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष विक्की सरदार, पंकज जायसवाल, अर्जुन सिंह, जितेंद्र सिंह,अजय सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, देव नारायण ओझा, सुरेश बरनवाल, हीरालाल महतो, सुधीर उपाध्याय, मनोज सिंह, उपेंद्र हेंब्रम, उमाशंकर सिंह, पीके सिंह ,अशोक महतो, चिडेय, सुबोध, सुनील सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version