19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : सरकारी बाबू कार्यशैली बदल लें : जयराम

BOKARO NEWS : डुमरी विधायक जयराम महतो ने रविवार को नावाडीह बाजारटांड़ स्थित बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में जनता दरबार लगाया.

नावाडीह. डुमरी के नवनिर्वाचित विधायक झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष जयराम महतो ने रविवार को नावाडीह बाजारटांड़ स्थित बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में जनता दरबार लगाया. मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा कई के निदान को लेकर आवश्यक पहल की. कई समस्याओं पर शीघ्र वरीय अधिकारियों से बात करने का भरोसा दिया. विधायक के पहले जनता दरबार में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. जमीन विवाद, राशन कार्ड, पेंशन, बैंक संबंधी समस्याएं लेकर पहुंचे थे. महिला समूह की सदस्यों ने फिनाइल बनाने के नाम लाखों रुपया लेकर एक कंपनी के फरार होने की शिकायत की.

विधायक ने दी चेतावनी

मौके पर विधायक श्री महतो ने कहा कि जनता के अधिकार के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. डुमरी-नावाडीह में आम जनता की समस्याओं के प्रति अधिकारी व कर्मचारी गंभीर नहीं हैं. प्रखंड सह अंचल कार्यालय व थाना में छोटी-छोटी समस्याओं का निपटारा नहीं होने से आम जनता परेशान हैं. सरकारी बाबू मालिक बन बैठे हैं. ऐसे लोग अपनी कार्यशैली बदल लें, जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी. जाति, आवासीय व चरित्र प्रमाण पत्र के लिए युवा प्रखंड कार्यालय व थाना का चक्कर नहीं लगायेंगे. सरकार का गठन होने के बाद डुमरी, नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड की नौ पंचायत में अधिकारी संग दरबार लगा कर जनता की समस्याओं का निदान किया जायेगा. मौके पर खरपिटो मुखिया नंदलाल नायक, देवानंद महतो, गणेश प्रसाद महतो, जिला उपाध्यक्ष खगेंद्र महतो, प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण महतो, टिंकू शर्मा, मनोज महतो, संजय सोमेन, रामेश्वर महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें