बोकारो में जयराम महतो और उनके समर्थक CCL प्रबंधन से क्यों भिड़े, जमकर हुई तू-तू -मैं-मैं, देखें Video
Jairam Mahto: बोकारो में जयराम महतो और उसके समर्थक सीसीएल प्रबंधन से भिड़ गये. दोनों ओर से जमकर बहसबाजी हुई है. स्थिति ये हो गयी थी कि मामले को सुलह कराने के लिए पुलिस को बीच बचाव करना पड़ गया.
बोकारो, राकेश वर्मा: बोकारो में डुमरी विधायक जयराम महतो और उनके समर्थक सीसीएल प्रबंधन से भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर तू-तू मैं मैं हो गयी. घटना बुधवार शाम की है. दरअसल जयराम महतो के समर्थक बेरमो के सीसीएल ढोरी एरिया अंतर्गत सेंट्रल कॉलोनी मकोली में क्वार्टर नंबर डी-2 में अचानक घुस गये. उस वक्त सीसीएल प्रबंधन वहां रह रहे कुछ लोगों को जगह खाली कराने आया था. प्रबंधन का आरोप है कि वे लोग उस जगह पर अवैध कब्जा किये हुए हैं. विधायक के समर्थकों का कहना था कि सीसीएल प्रबंधन पहले लोगों को क्वार्टर अलॉट करायें. जब बात नहीं बनी तो इसकी सूचना चंद्रपुरा थाना को दी गयी. इसके बाद चंद्रपुरा पुलिस और सीआईएसएफ घटनास्थल पर पहुंची.
सीसीएल प्रबंधन का क्या है कहना
दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर सीसीएल प्रबंधन का कहना था कि उक्त क्वार्टर को विनय शर्मा, राहुल राज, प्रदुमन कुमार को अलॉट कर दिया गया है. जबकि विधायक के समर्थक इसे सिरे से खारिज कर रहे हैं. उनका कहना है कि क्वार्टर आवंटन के लिए महाप्रबंधक को आवेदन दिया गया था इसके बाद भी उक्त क्वार्टर का अलॉटमेंट नहीं हुआ.
झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रात दो बजे विधायक जयराम महतो पहुंचे कॉलोनी
बहसबाजी के बीच डुमरी विधायक जयराम महतो रात 2:00 बजे केंद्र कॉलोनी मकोली पहुंचे और क्वार्टर का अलॉटमेंट करने की मांग करने लगे. इस दौरान विधायक और पुलिस के बीच खूब खूब बहसबाजी हुई. अहले सुबह 4:00 बजे विधायक और पुलिस की टीम वहां से चली गयी. खबर लिखे जाने तक उनके समर्थक अभी भी क्वार्टर अलॉटमेंट की मांग पर अड़े हुए हैं.
Also Read: CM हेमंत के निर्देश के बाद एक्शन में ACB, नेतरहाट स्कूल का अधिकारी 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार