बकाया मानदेय के लिए जल सहियाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

17 माह से मानदेय व एक साल से नहीं मिली है प्रोत्साहन राशि, आंदोलन का आजसू पार्टी ने दिया समर्थन

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 11:23 PM

चास. बोकारो जिले के विभिन्न पंचायत की जल सहिया को 17 माह से मानदेय व लगभग एक वर्ष से प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. इसको लेकर बुधवार को चास आइटीआइ मोड़ स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में ग्राम जल सहिया संघ बोकारो की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ की चास प्रखंड अध्यक्ष शंकुतला देवी की. विरोध प्रदर्शन के बाद जल सहियाओं ने डीसी को ज्ञापन सौंपा.

जल सहिया के साथ जिला प्रशासन का सौतेला व्यवहार अब बर्दाश्त नही :

संघ के आंदोलन को आजसू पार्टी ने भी समर्थन किया. आजसू के बोकारो जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि झारखंड के सभी जिलों में जल सहिया के मानदेय का भुगतान कर दिया गया है, लेकिन बोकारो जिला प्रशासन ने अभी भुगतान नहीं किया. जिला प्रशासन समय रहते हुए बकाया मानदेय और प्रोत्साहन राशि का जल्द से जल्द भुगतान करें, अन्यथा आजसू पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी. जल सहियाओं के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं हाेगा. पार्टी के केंद्रीय महासचिव काशीनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार की गलत नीति के कारण भुगतान नही हुआ है.

ये थे शामिल

: प्रदर्शन में आजसू पार्टी बोकारो जिला सचिव बंकू बिहारी सिंह, अर्जुन महतो, जल सहिया सुमित्रा मंडल, कविता झा, सरस्वती देवी, ऊषा देवी, कल्याणी कुमारी, पूजा देवी, मोनिका महतो, शोभा चक्रवर्ती, सुनिता देवी, मीना देवी, ममता देवी सहित अन्य जल सहिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version