शोभायात्रा के कारण लगी जाम, विधायक कल्पना भी फंसीं

फुसरो के निर्मल महतो चौक के समक्ष फंसा काफिला

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 12:50 AM

फुसरो.

फुसरो शहर में गुरुवार को सड़क जाम के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो गयी. डेकोरेटर्स एसोसिएशन के नौवें अधिवेशन को लेकर पुराना बीडीओ आफिस से शोभायात्रा निकाली गयी. इसके बाद देखते ही देखते सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इस दौरान फुसरो- कथारा, फुसरो-डुमरी मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया. मुख्यमंत्री की पत्नी सह गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन भी इसी जाम में फंसी रही. रांची से चलकर गिरिडीह होते हुए गांडेय जाने के दौरान विधायक कल्पना सोरेन भी निर्मल महतो चौक के समक्ष जाम में फंस गयी. इसके बाद बेरमो थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मार्ग को क्लियर करते हुए विधायक के काफिला को आगे रवाना कराया.

कथारा मुख्य चौक पर चलाया सड़क जाम हटाओ अभियान – कथारा.

कथारा ओपी पुलिस ने गुरुवार को कथारा मुख्य चौक पर सड़क जाम हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सड़क जाम के बाधक बने कई दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के टायर के हवा निकाल दिये गये. कई को चेतावनी देते हुए छोड़ा. पिछले लगभग एक डेढ़ माह से कथारा ओपी की पुलिस सड़क जाम हटाओ अभियान चला रही है, इससे लोगों को काफी राहत मिली है. इस अभियान में शामिल ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने बताया कि एसपी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. लोगों से बेवजह सड़क के किनारे अपने वाहनों को खड़ा नहीं रखने का आग्रह किया जा रहा है, ताकि सड़क जाम से लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. अभियान में थाना प्रभारी के अलावा विमल उरांव, संजय कुमार,सुनील कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version