जमशेदपुर व रांची की टीम ने जीत के साथ की शुरुआत
एमजीएम स्कूल में तीन दिवसीय 24वां झाररखंड राज्य यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप शुरू
बोकारो. तीन दिवसीय 24वां झाररखंड राज्य यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप एमजीएम स्कूल सेक्टर-04 परिसर में सोमवार से शुरू हुआ. बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से आयोजित चैंपियनशिप में विभिन्न जिलों से बालक व बालिका वर्ग की 24 टीमें हिस्सा ले रही है. प्रतियोगिता का पहला मैच सरायकेला व जमशेदपुर के बीच खेला गया. इसमें जमशेदपुर की टीम ने सरायकेला टीम को 38 के मुकाबला 39 अंक से पराजित किया. वहीं, दूसरे मैच में रांची की टीम ने पश्चिम सिंहभूम टीम को 27 के मुकाबले 03 अंक से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया.
बेहतर प्रदर्शन पर झारखंड बास्केटबॉल टीम में होगा खिलाड़ियों का चयन :
रेजी सी वर्गीसमुख्य अतिथि एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर रेजी सी वर्गीस ने कहा कि इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन झारखंड बास्केटबॉल टीम के लिए किया जायेगा. चैंपियनशिप को उत्कृष्ट स्तर पर पहुंचने के लिए राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल कोर्ट में खेला जा रहा है. खिलाड़ी अपने मानसिक और शारीरिक स्किल का प्रदर्शन कर रहे है. चैंपियनशिप के माध्यम से झारखंड के बास्केटबॉल खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा, ताकि भविष्य में यह युवा खिलाड़ी अपने प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सकें.खिलाड़ियों के लिए है बेहतरीन मौका :
बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव संजीव कुमार ने कहा कि इस तरह की जिला स्तरीय मुकाबले से जिला के होनहार खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच प्राप्त होगा. जहां वह टूर्नामेंट के जरिए टीम वर्क और नये टेक्निक्स को सीखेंगे. जिसे उन्हें अगले स्तर पर जाने के लिए तैयार करेगा. मौके पर झारखंड बास्केटबॉल के अध्यक्ष हरभजन सिंह, सचिव जेपी सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी, बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार, झारखंड ओलंपिक संघ के सचिव गोपाल ठाकुर सहित अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है