22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर को मिली लगातार चौथी जीत

अंतर जिला महिला अंडर 15 टी - 20 क्रिकेट टूर्नामेंट

बोकारो.

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंतर जिला महिला अंडर 15 टी – 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को लीग के दो मैच खेले गये. सेक्टर 4 स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये पहले मैच में जमशेदपुर की टीम ने लोहरदगा की टीम को 10 विकेट से पराजित कर लगातार चौथी जीत दर्ज की. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी लोहरदगा की टीम 9.3 ओवर में मात्र 13 रनों पर सिमट गई. टीम की कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं पहुंच पायीं. गेंदबाजी में जमशेदपुर की ओर से दिव्या राय ने 5 रन देकर एवं प्राची प्रधान ने एक रन देकर तीन-तीन विकेट लिये. जबकि इशिका दीपक को दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उतरी जमशेदपुर की टीम ने जीत के लिए जरूरी 14 रन 4 गेंदों में बिना कोई विकेट खोये बना लिये. टीम की ओर से कप्तान दिव्या राय ने नाबाद 14 रन बनाये. मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए जमशेदपुर की दिव्या राय को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मैच टीआरडीओ निशिकांत मोहंती ने दिये.

गिरिडीह ने हजारीबाग को किया 30 रह से हराया :

वहीं दूसरे मैच में गिरिडीह की टीम ने हजारीबाग की टीम को 30 रनों से पराजित किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरिडीह की टीम ने 19.5 ओवर में सभी विकेट होकर 121 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से अर्पिता शुक्ला ने 49 , ललिता किस्कू ने 21, शताक्षी गौरी ने 14 एवं सुनैना कुमारी ने 12 रन बनाये. गेंदबाजी में हजारीबाग की ओर से सलोनी कुमारी ने 14 रन देकर तीन विकेट लिये. जबकि तृप्ति गुड़िया, नंदनी कुमारी एवं सुमित्रा कुमारी को दो-दो विकेट मिला. जवाबी पारी खेलने उतरी हजारीबाग की टीम 19.1 ओवर में 91 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से सलोनी कुमारी ने 20 एवं नंदनी कुमारी व नायशा गुप्ता ने 16 – 16 रन बनाये. गेंदबाजी में गिरिडीह की ओर से अर्पिता शुक्ला ने 17 रन देकर तीन एवं सुनैना कुमारी ने सात रन देकर दो विकेट लिया. जबकि निहारिका एवं ललिता को एक-एक विकेट मिला. मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए अर्पिता शुक्ला को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मैच टीआरडीओ मिलन दत्ता ने दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें