जमुना हाउस प्रथम, चेनाब द्वितीय व गंगा सदन की टीम रही तृतीय स्थान पर

डीपीएस बोकारो में सांस्कृतिक उत्सव के तीसरे दिन अंतर सदन समूह तबला-वादन व एकल गान प्रतियोगिता, तीन ताल की लयकारी व भजनों के भक्ति-भाव से बाल कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 11:22 PM

बोकारो. डीपीएस बोकारो की सीनियर इकाई में चार दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव तरंग के तीसरे दिन गुरुवार को बच्चों ने सुर-ताल की प्रस्तुति दी. अंतर सदन समूह तबलावादन में तीन ताल के विभिन्न स्वरूपों का उन्होंने जहां मनोरम प्रस्तुतीकरण किया, वहीं भजन थीम पर आयोजित एकल-गान प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति के जरिए भक्तिरस की सरिता प्रवाहित कर दी. आकर्षक पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे बच्चों की तबले पर फिरकियों की तरह नाचती उंगलियां, उनकी थाप और लयकारी का आपसी सामंजस्य देखते ही बन रहा था. तीन ताल के विभिन्न प्रकारों को बच्चों ने आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया. कायदा, टुकड़ा, परन, गत आदि को उन्होंने बखूबी पेश किया. समेकित प्रदर्शन के आधार पर इस स्पर्धा में जमुना हाउस की टीम पहले स्थान पर रही. चेनाब व गंगा सदन की टीमें क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं.

गंगा हाउस के गुरशोभ व सतलज की गुन अव्वल

अंतर सदन भजन एकल-गान की शुरुआत झेलम हाउस की एंजेल बजाज ने मोहे लागी लगन…जमुना हाउस के उत्कर्ष आदित्य ने मैली चादर ओढ़ के…चेनाब सदन की छात्रा अचिंत कौर ने नंद का लाला…, सतलज हाउस की गुन पाठक ने घनन-घन घनश्याम…गंगा सदन के गुरशोभ सिंह बिन्द्रा ने श्री कृष्ण गोविंद हरे…व रावी हाउस की श्रीनिधि पुष्कर ने ठुमक चलत रामचद्र… भजन सुनाया. गंगा हाउस के गुरशोभ सिंह बिन्द्रा व सतलज की गुन पाठक ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया.

रावी की श्रीनिधि व झेलम हाउस की एंजेल बजाज सेकेंड

रावी की श्रीनिधि व झेलम हाउस की एंजेल बजाज दूसरे व चेनाब की अचिंत कौर और जमुना के उत्कर्ष आदित्य ने साझा रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया. विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार व निर्णायकों का स्वागत किया. प्राचार्य डॉ गंगवार ने मानव जीवन में संगीत की महत्ता को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों का इससे जुड़ाव अत्यंत आवश्यक बताया. स्वागत संबोधन हेड ब्वॉय कन्हैया भारद्वाज व धन्यवाद ज्ञापन लिटररी सेक्रेटरी प्रसून पंकज ने किया. मंच संचालन छात्र मृदुल अमन, नायशा सिंह नेगी व अवनी अनन्या पांडेय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version