16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुना सदन प्रथम, चेनाब द्वितीय व रावी को मिला तृतीय स्थान

डीपीएस बोकारो में चार-दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ‘तरंग’ शुरू, विभिन्न वाद्ययंत्रों पर शास्त्रीय रागों का सुंदर सम्मिश्रण प्रस्तुत कर बाल संगीतकारों ने बांधा समां

बोकारो. विद्यार्थियों की कलात्मक व सांस्कृतिक प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से डीपीएस बोकारो की सीनियर इकाई में मंगलवार को चार दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ‘तरंग’ की शुरुआत हुई. उद्घाटन प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने किया. पहले दिन अंतर सदन आर्केस्ट्रा प्रतियोगिता हुई. सप्तक के स्वर – षड्ज, ऋषभ, गंधार, मध्यम, पंचम व धैवत में बंटे सभी छह: सदनों की टीमों ने भारतीय शास्त्रीय रागों पर आधारित अपनी मनोरम सामूहिक प्रस्तुतियों से बहुरंगी छटा बिखेरी. सतलज हाउस के विद्यार्थियों ने राग हंस ध्वनि की विविधताओं को बखूबी दर्शाया. रावी सदन की टीम ने राग बिहाग, झेलम ने राग भैरवी, गंगा की टीम ने राग यमन, जमुना के विद्यार्थियों ने राग देश और चेनाब हाउस की टीमों ने राग जोग पर आधारित धुनें सुनाकर समां बांध दिया. गिटार, तबला, ढोलक, बांसुरी, की-बोर्ड (सिंथेसाइजर), वायलिन, क्लैप बॉक्स, मृदंगम आदि वाद्ययंत्रों पर सामंजस्य सराहनीय रहा. बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जमुना सदन को प्रथम, चेनाब को द्वितीय व रावी को तीसरा स्थान मिला.

प्रतियोगिता में हार-जीत से अधिक प्रतिभागिता मायने रखती है : डॉ. गंगवार

प्राचार्य डॉ गंगवार ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा निखारने में ऐसे आयोजनों को महत्वपूर्ण बताया. कहा कि प्रतियोगिता में हार-जीत से अधिक प्रतिभागिता मायने रखती है. निर्णायक मंडली में प्राइमरी इकाई से अंजलि कुमारी, प्रणति दास व जय प्रकाश सिन्हा शामिल थे. स्वागत भाषण स्कूल की हेडगर्ल ऋद्धिमा कौशल ने दिया. मंच संचालन मीनाक्षी तनु, आद्विक व दीपांशी घोष ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उप सांस्कृतिक सचिव रोशनी सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें