जरीडीह पूर्वी पंचायत को मिलेगा आइएसओ प्रमाण पत्र
जरीडीह पूर्वी पंचायत को मिलेगा आइएसओ प्रमाण पत्र
गांधीनगर. अंतरराष्ट्रीय मानिकीकरण संगठन (आइएसओ) दिल्ली से आये अधिकारी अशोक त्यागी व उनकी टीम ने बुधवार को जरीडीह पूर्वी पंचायत सचिवालय में मुखिया कंचन देवी सहित पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. श्री त्यागी ने बताया कि झारखंड की 31 पंचायतों का चयन आइएसओ प्रमाण पत्र के लिए किया गया है. इसमें जरीडीह पूर्वी पंचायत भी शामिल है. सरकारी योजनाओं को बढ़ाने, गांवों में गुणवत्ता के साथ विकास करने, सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने, कुशल नेतृत्व करने समेत विभिन्न मानकों पर खरा उतरने पर यह प्रमाण पत्र मिलता है. मुखिया ने कहा कि पंचायत इन सभी मानकों में खरा उतरेगी. पूर्व में भी पंचायत में कई विकास कार्य हुए हैं. कहा कि पंचायत को आइएसओ प्रमाण पत्र मिलने के बाद प्रखंड कार्यालय के सभी कार्य पंचायत सचिवालय में ही किये जायेंगे. मौके पर उप मुखिया संदीप विश्वकर्मा, जल सहिया सुनीता देवी, स्वच्छता ग्रही भोला पंडित, वार्ड सदस्य अनवर, राजेश कुमार प्रजापति आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है